One Sided love

मैंने पहली बार Instagram use करना शुरू किया …. तो starting के दिनों में ही एक लड़के ने मुझे Follow किया….. Starting में वो मुझे कुछ खास नही लगा फिर भी हम बात करते थे एक दुसरे से… उसने मुझसे अपने Breakup की बातें share की | हम जल्दी Friends बन गये थे एक-दुसरे से रोज़ बात करते थे फिर Number भी share किया और हमने फ़ोन पर बात भी की वो Funny Nature का है हर बात पर मजाक उड़ाता रहता है और मैं सिर्फ मुस्कराती रहती थी | फिर जिस दिन मेरा B’day था उसने सबसे पहले मुझे B’day Wish किया और उसके B’day पर मैंने उसे Red Rose दिया उसके दोस्त की मदद से और उस दिन उसका Accident हो गया और उस बीच हमारी लड़ाई भी हो गयी और उसने मुझे Block कर दिया पता नही क्यों मैं रह नही पाई और उसे Text Msg किया और Call भी लेकिन वो बहुत गुस्से था फिर अगले दिन उसने मुझसे बात की तब जाकर मुझे अच्छा feel हुआ |
फिर Instagram पर ही मेरी Classmate ने उसे Follow किया और एक Group Create किया उस Group के कारण भी हमारी बहुत लड़ाई हुई, पर सब कुछ Solve हो गया | फिर हम Phone पर बात करते वो हर बात मुझसे Share करता मुझे कहीं ना कहीं बहुत अच्छा feel होने लगा | फिर मेरी एक दोस्त के कारण हमारे बीच फिर से लड़ाई हुई | उसने मुझे मनाने के लिए Call भी की लेकिन मैंने गुस्से में उससे Friendship तोड़ दी पर जब गलती का पता चला तो मैंने उसे Call की लेकिन तब तक वो मुझसे कोई रिश्ता रखना ही नही चाहता था | मैं पूरा दिन रो रही थी | उसके Friend से भी बात की ये सोचकर कि शायद वो मदद कर सके लेकिन फिर शाम के Time उसने खुद Call की और हमने बात की | उस दिन थोड़ी-थोड़ी बारिश भी हो रही थी मैं उसकी बातें सुनने जा रही थी मुझे बस यह ख़ुशी थी कि उसने मुझसे बात की | वो पल मेरे लिए बहुत Important था और उसने मेरी ख़ुशी के लिए सबको Block कर दिया | मैं कब उसको प्यार करने लगी पता ही नही चला कब मैं उसको अपना मानने लगी पता ही नही चला | लेकिन वो पागल मुझे बोल भी रहा था कि तू मुझे प्यार करती है तभी रह नही सकती | पर मुझे डर लगता था कि कहीं Feeling Share की तो शायद वो दोस्ती तोड़ दे और सब खत्म हो जाएगा इसलिए मैंने बात Ignore कर दी |

फिर एक दिन रात को Call कर उसने मुझे बोला I Like You पर प्यार शायद किसको नही हो सकता | ये सुनकर Hurt हुआ पर उसने मुझसे ये भी पूछा कि मैं उसे Love करती हूं या नही But मैंने कोई Answer नही दिया क्या बोलती कि Yes I Love You But तुम तो प्यार ही नही करते तुम तो बस एक Friend ही समझते हो | लेकिन मेरे लिए उसकी दोस्ती इतनी Important थी कि बस प्यार छुपा लिया |

फिर Instagram पर एक Page था Couples के related मैंने उस Page के Owner के साथ सारी बात Share की तो उसने मुझे Advice दी कि Love तो Friends के बीच भी होता है और अगर आप दिल में कोई बात छुपा कर आप किसी को प्यार करते हो तो वो सच्चा प्यार है जरूरी नही कि तुम दोनों Relation में रह कर ही प्यार करो But as a Friend भी उसकी Care कर सकते हो और मुझे तब समझ आया कि हम Friend ही सही हैं |

But I Love him…. मेरे दिल में उसकी जगह कोई नही ले सकता | वो आज मेरा सबसे अच्छा Friend है और मुझे उसके साथ रहना अच्छा लगता है चाहे as a Friend ही सही |

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *