Where there is a will there’s a way

जीवन में कोशिश करने वाले की हार नहीं होती | यदि आपके मन में कुछ करने की चाह है तो भगवान् आपको उसे पूरा करने की राह भी दिखाता है | कहते हैं ना, “जहाँ चाह वहाँ राह” |  मैं सुदर्शना पेशे से एक डांस टीचर हूँ जो दिल्ली चांदनी चौक में रहती हूँ | मैं आपसे अपने जीवन की एक घटना सांझी करना चाहूंगी|

मैं बॉम्बे से अपना एक स्टेज प्रोग्राम करके वापस आ रही थी | दिल्ली स्टेशन से निकलते समय अचानक एक road accident में मैंने अपने दोनों पैर खो दिए | डॉक्टर्स ने कह दिया था के अब मैं कभी भी नाच नहीं पाऊँगी |

मेरी तो जैसे दुनिया ही पलट गयी थी | मैं कभी एक अपाहिज की ज़िन्दगी नहीं जीना चाहती थी | मैं अपने सपनो को पूरा करना चाहती थी | मुझे आगे बढ़ने के लिए अब एक सहारे की ज़रूरत थी | मैंने ऐसी ज़िन्दगी को नकाराना पसंद किया और धीरे धीरे कोशिश करना शुरू किया |

कभी मैं लाठी पकड़ कर उठती तो कभी अपने पिता का हाथ थामे सहारा मांगती | मेरे पिता जी मेरा सहारा बने |उन्होंने मुझे हिम्मत दी और ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का हौसला दिया |

आज मैं एक मशहूर डांस टीचर हूँ और मेरा एक नाट्य कला विद्यालय है जहाँ मैं 500 बच्चो को नृत्य सीखती हूँ |

आज मैं लोगो के लिए एक मिसाल हूँ और उन्हें कहना चाहती हूँ जो हार गया समझो मारा गया | अपने जीवन में कभी हार मत मानो | लक्ष्य प्राप्ति के लिए कोशिश करते रहो |

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *