डर के कारण बिस्तर किया गीला | funny story| in hindi

बचपन में हमे भूत की फिल्मे , नाटक ,कहानिया सुनने का बहुत शोक था उस समय भूत वाला नाटक आता था मैं, मेरा भाई, मेरी बहन हम रोज रात को नाटक देखते थे आप बीती |

मेरा भाई छोटा था हम उसे कहते थे की तुम जा कर सो जायो लेकिन वो नहीं माना और हम सब के साथ बैठ कर देखता था उसे डर भी लगता था लेकिन वो फिर भी हम सब के साथ वो नाटक देखता था उसे अक्सर टीवी देखते देखते बाथरूम आ जाता था और हम उसे बाहर तक छोड़ आते थे|
एक दिन उसे टीवी देखते देखते बाथरूम आया वो हम से कहने लगा के मेरे साथ बहार तक चलो हम दोनों ने बहनो ने कहा अपने आप चले जायो कुछ नहीं होगा लेकिन वो डर के कारन अकेले बाहर नहीं जाना चाहता था उसने काफी समय तक अपने आप को रोके रखा
जब सीरियल खत्म हुआ तो हम बाहर जाने लगे तभी मेरी बहन ने देखा के बिस्तर गीला है उसने कहा के यहाँ पानी किसने फेंका
मैंने कहा की पानी तो हमने अंदर पिया नहीं तो बिस्तर गिल्ला कैसे हुआ लेकिन मेरा भाई चुप चाप खड़ा था तभी हमने देखा के उसने बिस्तर पर ही बाथरूम कर दिया हम दोनों उसे डांटने लगे लेकिन अब रात को कुछ कर भी नहीं सकते थे


हम सब सो गए जैसे सुबह हुई माँ को पता चल गया पुरे कमरे में बदबू थी माँ ने हम तीनो को बहुत डांटा और हम अपने भाई को डांटने लगे माँ ने उस दिन के बाद हमे रात को टीवी देखने से भी मना कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *