आज कल लोग अपने arm और legs के बाल wax की मदद से साफ करते है ज्यादातर लोग बाजार से ही wax का इस्तेमाल करते है लेकिन अगर आप चाहते है की आप घर पर बनी wax का इस्तेमाल कर के अपनी arm और legs को साफ करना चाहते है
तो आज इस पोस्ट में मैं बताउंगी के आप इस तरह से घर पर ही wax बना कर उसे इस्तेमाल कर सकते है घर पर wax बनाना बहुत सरल है आप घर पर ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से home made wax तैयार कर सकते है तो चलिए शुरू करते है :-
WAX बनाने की विधि :
HOT WAX = इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजे है
1 cup चीनी
1/2 cup पानी
2 नीबू
सबसे पहले चीनी को पानी में मिला कर किसी बर्तन में रखे | उसे गैस पर धीमी आंच पर चलाये | जब चीनी का घोल गाड़ा हो जाये तो नीबू का रस निकाल कर उसे छान ले और चीनी के घोल में दाल के मिला दे आपकी HOT WAX बन कर तैयार है |
COLD WAX= इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजे है 200 ग्राम गुड़
1 cup पानी
2 नीबू
सबसे पहले गुड़ को पानी में मिला कर किसी बर्तन में रखे फिर उसे गैस पर धीमी आंच पर गर्म करे गाड़ा होने पर नीबू का रस निकाल कर उसे छान ले और फिर गुड़ के घोल में डाल दे | इसे अच्छी तरह से मिलाये और किसी लोहे के डिब्बे में दाल दे |
KATORI WAX = जो wax arm और legs के लिए इस्तेंमाल करते है वो wax हम face के लिए नहीं करते |
face के लिए जो wax इस्तेमाल की जाती है वो katori wax होती है जिससे हम face पर हुए बालो को निकाल सकते है
कटोरी wax को अच्छी तरह से गर्म करके और मोती पर्त बना कर face पर लगाई जाती है और ठंडी होने से पहले उलटी दिशा में खींचकर उतर ली जाती है
अगर वैक्स ज्यादा ठंडी हो जाये तो इसे उतरना मुश्किल हो जाता है कटोरी वैक्स face पर और बॉडी पर की जा सकती है इससे बालो की growth जल्दी नहीं आती और धीरे धीरे कम हो जाती है