Hello दोस्तों, एक लड़की है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूँ | मैंने कभी सोचा भी नही था कि मैं उसे इतना प्यार करूंगा | ये मेरी कहानी तब शुरू हुई जब मैं 10th Class में था | मैं उसे पहले जानता था लेकिन मेरी दोस्ती उसे तब हुई जब जब मैंने उसका भोलापन समझा, उसकी हंसी और गुसा मुझे अच्छा लगने लगा | मैंने Decide किया कि मैं उससे Purpose करूंगा | वो मुझे अच्छी लगने लगी और पर जब मैंने उसे Purpose करने को सोचा तब मुझे पता चला कि उसके साथ कोई पहले से ही है| फिर मैंने Plan Cancel कर दिया | मैंने सोचा कि Girl Friend नही तो मैं उसे Best Friend तो बना ही सकता हूँ | इस्सलिये मैंने फिर उससे Friendship कर ली | मैंने ये सोचा कि जब उसके दिल में कोई नही होगा तब मैं उसे Purpose करूंगा | लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया | मैं इसके बारे में बिलकुल भूल चूका था | बस अब मेरी वो एक अच्छी दोस्त थी |
वो मेरी एक अच्छी दोस्त बन गयी थी | मुझे उसके साथ मस्ती करना, उसे हसाना, रुलाना सब अच्छा लगता था | जब हमारा School खत्म हुआ तो मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि एक पढ़ाई के कारन ही तो मैं उससे मिल पता था | लेकिन अब उससे मिलना बंद हो गया तो मैंने सोचा कि आगे College में नई लड़कियों के साथ Friendship करूंगा तो उसे भूल जाऊंगा | पर ऐसा नही हुआ | मैं जितना उसे बुलाने की कोशिश करता था उतनी ही उसकी याद आती थी | अब लगता था कि मैं उससे प्यार कर बैठा था |
आज फिर वो दिन आया जिस दिन को मैं आज तक भूल नही पाया हूँ| जब कि मैंने उनकी किसी दूसरी जगह Transfer होने की खबर सुनी | मैं तब ये सोचकर डर गया था कि मैं उसे कभी नही मिल पाउँगा | इतना डर गया कि मैंने उसे Purpose कर दिया | उस दिन उसका उत्तर तो नही मिला लेकिन उसने जो बोला वो मैं आज तक नही भूल पाया | उसने मुझे कहा कि मुझे उससे यह उमीद नही थी | ये सुनकर मैं तो बस मर ही गया था | आज उससे दूर हूँ लेकिन आज मेरे दिल के सबसे करीब वो ही है | ये बात तो मैंने उसे भी कहा और आज पूरी दुनिया को बताना चाहता हूँ कि मैं उसे प्यार करता हूँ |
ये मैं अपनी किस्मत मानता हूँ कि जब वो मेरे पास थी तब वो ममेरी दोस्त थी और जब मुझसे दूर हुई तो मेरे जीने की वजह बन गयी ……..