अगर आप भी कुहनी और घुटने की त्वचा के कालेपन से परेशान हैं और अनेको प्रकार की क्रीम्स यूज़ करके थक चुके हैं तो इसे ध्यान से पढ़े। हमारे सरीर के हर हिस्से की त्वचा का रंग एक जैसा नहीं होता कहीं कला तो कहीं बहुत गोरा और इस में से कुहनी और घुटने एक ऐसे अंग हैं जो ज़्यादातर धुप में या फिर गर्मियों में काले पड़ जाते हैं। हम सभी अपने सरीर की त्वचा को एक जैसे साफ़ रखना चाहते हैं जिसके लिए हम तरह तरह के घरेलु उपाए अपनाते रहते हैं उन्ही में से एक है निम्बू का रस। निम्बू में citric acid होता है जिसके कारन हमारी त्वचा में चाहे sun tanning की प्रॉब्लम हो या फिर निखार की कमी, निम्बू का रस ऐसी सभी problems को दूर कर देता है।
न सिर्फ निम्बू , खट्टा दही, इमली और कच्चा दूध skin brightening के अच्छे ingredients मने जाते हैं। किसी भी चीज़ का असर सबसे ज़्यादा रात को देखा जाता है , अगर आप रत को निम्बू का रस कुहनी, घुटने पर लगाकर सोते हो और सुबह normal पानी से धोते हो तो आपकी tanning की problem बहुत जल्दी ठीक हो सकती है। लेकिन उसके लिए आपको इसे लगातार हफ्ते में दो बार use करनी होगी। आप देखेंगे की महीने में अपनी प्रॉब्लम solve हो जाएगी और आपकी स्किन white and bright दिखने लगेगी।