सुबह का समय बालकिनी में जा कर खड़ा हो गया ठंडी हवा का झोंका आया | और एक अच्छी सी महक छोड़ गया | तभी सामने से एक खिड़की खुली खिड़की में एक बेहद खूबसूरत लड़की जिसके बाल हवा में लहरा रहे थे | मुँह पर हल्की सी मुस्कान | और सामने मैं उसे देखता ही रहा | तभी एक आदमी आया और उसे अंदर ले गया | उसे खुली हवा का आनंद न लेने दिया | मैं भी कुछ समय बाद अंदर चला गया | और रोज उस खिड़की की तरफ देखता की शायद हो हसीन चेहरा मैं फिर से देख पाऊ | लेकिन दिल में अजीब से सवालों ने घेरा बना लिया | इतने में आदमी कही गया और घर को ताला लगा गया | लेकिन उसे अकेला देख मैं सोच में पढ़ गया की लड़की अंदर तो बहार ताला क्यू ? मैं फिर खिड़की की तरफ देखने लगा की शायद वो खिड़की पर आ जाये | लेकिन कोई नहीं आया थोड़ी देर बाद आदमी आ गया | उस लड़की तक पहुंचने के लिए मैंने आदमी से बाते करनी शुरू कर दी | और बातो बातों में मैंने उस लड़की का पूछा की वो लड़की कौन है ? जवाब मिला के वो मेरी प्रेमिका है |उसकी तबियत ठीक नहीं रहती इस लिए अंदर ही रखता हु | ये सुन कर मेरा दिल टूट गया लेकिन फिर भी मन शांत न हुआ
| मैंने उसे कहा की आप इसे बाहर घुमाये ताकि उसका मन लग जाये | अगले दिन वो हसीन चेहरा बाहर आया | उसे देख कर मनो मेरा दिन बन गया हो | हम सब पार्क में गए मैंने उस लड़की से बात की | उसने मेरे साथ बहुत खुल कर बात की मानो सालो बाद किसी ने पंछी को आजाद किया हो | उस दिन मैं बहुत खुश था उससे मिल कर | सारी रात उसी की याद में बिता दी | सुबह जब वो सैर करने निकली तो मुझे अनजान नज़रो से देखने लगी | जाइए हम कभी मिले न हो या उसने मुझे कभी देखा न हो | इतने में आदमी आया और उसे ले गया | मैं कुछ समझ न पाइया की आखिर उसने मुझे क्यू नहीं पहचाना ?
एक दिन दवाई की दुकान पर आदमी को देखा कुछ दवाई लेते | मैं उस आदमी के सामने न आया | उसके जाने के बाद मैंने केमिस्ट से पूछा की ये आदमी कौन सी दवाई ले कर गया | मुझे भी वही दो | केमिस्ट ने बिना डॉक्टर की पर्ची के वो दवाई देने से मनाह कर दिया | मैंने कुछ पैसे दे कर उस दवाई का पता कर लिया और अपने दोस्त के पास गया | क्यू की वो एक डॉक्टर था | तब मेरे दोस्त ने उस दवाई का बताया की ये यादाश्त को कमजोर करने वाली दवाई है चेहरे को भुला देने वाली दवाई है | मुझे सुन कर धका लगा की वो आदमी उसे ये दवाई क्यू देता है ? क्यू वो चाहता है की उसे कुछ याद न रहे ? चेहरे याद न रहे ? सिर्फ उसे ही याद रखे ? घर जाते जाते मुझे रात हो गयी तभी मैंने उस आदमी के घर से एक लड़की को निकलते और गाड़ी में बैठते देखा | मैं अग्गे जा कर उस गाड़ी वाली लड़की से पूछा की आप कौन है और ये आदमी कौन है ? उसने पहले तो मना कर दिया बताने से लेकिन जब मैंने उसे उस लड़की के बारे में बताया जो उसके घर पर है तो उसने बताया की मेरी शादी होने वाली है उससे | ये सब सुनने के बाद वॉल्डकी वापिस गयी मैं भी उसके साथ गया और उस लड़की को ढूंढा | वो लड़की कमरे में बेहोश थी | मैंने पुलिस को बताया और उस आदमी को गिरफ्तार करवाया और दोनों लड़कियों की ज़िंदगी को बचाया
पुलिस ने मुझे 5 लाख दिए मैंने पूछा ये किस बात के तब उन्होंने बताया की जिस लड़की को तुमने बचाया है वो आमिर घर की एक ही बेटी थी जो की कुछ समय पहले लापता हो गयी थी क्यू की सारी प्रॉपर्टी लड़की के नाम थी जब वो 22 वर्ष की हो जाती | जिसके कारण उस आदमी ने उसे अगवाह कर लिया और उसके ढूंढने का इनाम है 5 लाख | मैं उस लड़की की जान बचा सका मुझे ख़ुशी थी लेकिन गम था की मैं उससे प्यार का इजहार न कर सका|