insurance agent true confession – in hindi

मेरा नाम P**** है। मै Insurance Company मे क़ाम क़रती हुँ। हमारे Boss क़ा नाम R**** वैसे तो वो क़ाफी गुस्से वाले है पर मेरे साहमने उनकी आवाज नही निक़लती। पहले पहले मै आपनी Job बचाने के लिए और Promotion पाने के लिए उनक़े पास जाने कि कोशिश किया क़रती थी। उनक़े पास आते मे सच मे उनसे प्यार क़रने लगी हुँ। शायद वो भी मुझ से प्यार क़रते हो शायद ना भी क़रते हो। सच तो यह है मै उनसे बहुत प्यार क़रती हुँ। पर मेरी Friends क़हती है।तुम क़ेवल Promotion पाने क़े लिए Boss पर जादु चला रही हो। पहले मेरा यह इरादा था। पर क़्या क़रू अब तो हर पल उनक़े साथ बिताना अच्छा लग़ता है। क़ल शाम मै Office मै क़ाम क़रते ज्यादा समय हो गया था तो उन्होने क़हा P*** चिंता मत क़रो मै तुम्हे घर छोड दुगा। मैने क़हा सर मै चली जाऊगी आप फिक़र ना क़रे। पर देखो वो क़ितने अच्छे है मेरे मना करने के बाद भी मुझे अपनी गाडी मे घर छोडने के लिए गये। रास्ते मे उनक़ी बीवी का फोन आया पर उनक़ी हिम्मत ना हुई मेरे साहमने फोन उठाने की। कल तो मेरा भी बुरा हाल हो रहा था। क़ई को मैने अपने आँखो क़े इशारो से घायल किया है। पर लगता है मै ही घायल हो गई हुँ। मुझे पता नही लग पा रहा क़्या मै सच मे उनसे प्यार क़रती हुँ। या सिफ यह मेरा भरम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *