मेरी लव स्टोरी कुछ अलग है। मेरी जिन्दगी में एक लड़की आई तो वह भी शादीशुदा निकली।मुझे पता नहीं क्यों वो अच्छी लगने लगी। उस में क्या बात थी जो मुझे सब पता होने के बाद भी वो अच्छी लगने लगी। पहले मेरे मन में ऐसा कुछ नहीं था। पर हर दिन हम एक दूसरे को काेलेज में देखते पर कभी भी बात न की। शायद वो भी मुझे चाहने लगी थी। काेलेज का आखिर दिन था वो जाने लगी।मुझे ना तो उसका घर और ना ही मोबाईल नम्बर पता था ।शायद उसे भी मेरा ना तो उसका घर और ना ही मोबाईल नम्बर पता था। शायद यह हमारी आखिरी मुलाकात हो सकती थी।पता नहीं कैसे मेरा हाथ-हिला और मेने उसे हिम्मत कर Bye कर दी और वो चली गई। कुछ दिनों बाद मुझे किसी लड़की का फो़न आया उसने कहा कैसे हो जी,”मुझे पहचाना” मैने कहा हां “तुम ही हो” इस तरह हमारे फो़न शुरु हो गए। हमारे फो़न Call को कई साल हो चुके है। हम कभी ना मिल सके। पर मुझे हर वक्त ऐसा लगता है। वो मेरे पास है।