यह बात तब की है।जब मेरी पहली First Girlfriend ने मुझे मेरा Phone Number लेकर कहीं से फोन किया था।उसने कहा यह गलत नम्बर लगा है। Sorry पर मैनें उसकी आवाज़ पहले कभी भी नहीं सुनी थी। पर मेरे दिल से आवाज़ आई कि यह वे ही हो सकती है। मैनें फिर से नम्बर Dial किया उसने फो़न उठा कर कहा मैनें कहा ना Wrong नम्बर लग गया है।पर मेरा विश्वास था यह वह ही लड़की है। जिससे मैं पयार करता हूँ। मैंने उससे कहा यह Wrong Number नहीं मेरा दिल कहता है।कि यह Right Number है। तो वो तुम हो जिससे मैं प्यार करता हूँ उसने कहा अगर मैं वो हूँ तो मेरा नाम बताओ। मैनें कहा मुझे आपका नाम नहीं मालूम लेकिन आप वो ही हो उसने कहा मेरा घर आ गया है। में बात करूँगी। इस तरह मेरी परेम कहानी शुरू हो