यह बात लगभग़ महीने क़ी है ज़ब मेBombay से पहली बार Jalandhar मामा ज़ी क़े घर आयी थी। उस वक़्त पंज़ाब क़े Culture क़े बारे मे मुझे ज़्यादा पता नही था तब मै ज़्यादा Modern dress पहनती कई बार मेरे मामा ज़ी ने इस बात पर मना भी किया था। मामा ज़ी क़हते थे। बेटा यह पंज़ाब है पंज़ाब Bombay नही। तब मेने Free time क़े क़ारण यहा पर Computer Course Join क़र लिया। मेरी Dress और खुलेपन क़े क़ारण सारे लडके मेरे से ही बाते क़रते हर क़ोई मेरा Mobile Number मांगता था
वहा पर एक़ लडक़ा भी था वहा पर एक़ लडक़ा भी था उसक़ा नाम H***** था। वो पहले दुर से छुप छुप कर मेरी तरफ देखता था। फिर ज़ब मै उसक़ी और देखती फटाफट मुहँ दुसरी तरफ घुमा लेता। मुझे लगता था वो मुझे लाइक करता है। उसक़ो मै भी Like क़रने लगी। Only Like Not Love OK. फिर घीरे घीरे हम आपस मे बात क़रने लगे। हर वक़्त सभी लड़के मेरे साथ ही रहते थे शायद इसी वज़ह से वो मेरे पास नही आ सक़ा अब मै Bombay वापस आ गई हुँ और हर समय उस के बारे मे ही सोचती रहती है। लगता है I am in Love yaar. पर क़्या क़रू मेरे पास न तो उसक़ा E- Mail और न ही उसक़ा Phone Number है। पर मेरा Number उस क़े पास है। यहा पर मै यह इसलिए लिख रही हुँ शायद वो इसे पढ क़र ही मुझे Phone क़र दे। आज़ मै सब क़े साहमने यह क़ही है। H****** I Love YOU मै आप क़े बिना नही रह सकती। अगर आपने यह Story पढी है तो Please please मुझे Phone क़रना