मेरा नाम Sajan Gupta है और मैं Delhi का रहने वाला हूं | मैं आपसे अपनी Love Story Share करने जा रहा हूं | मेरी Love Story तब शुरू हुई जब मैं सिर्फ 11 साल का था | ऐसे हुआ कि मैं अपने Papa के साथ Bike पे School जाता था | लेकिन एक दिन उन्हें रास्ते में एक Auto वाले से बात की जो कि उसी School की Auto थी | अब उन्हों ने मुझे Auto से जाने को कहा मैं जैसे ही Auto में चढ़ा और मैंने देखा एक बहुत ही प्यारी लड़की बैठी है उससे पहले मैंने किसी लड़की को ध्यान से नही देखा लेकिन उसे देखा तो देखते ही रह गया | हर पल दिमाग में वो ही घुमती रहती थी | उसका प्यारा सा चेहरा, cute सी Smile और बहुत कुछ……
सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था हम 6th Class में हो गये | वही सब कुछ चलता रहा वो भी समझ चुकी थी | शायद वो भी देखती थी और Smile भी करती थी और फिर मैं Cycle पे जाने लगा पर वो Auto के पीछे ही देखती रहती थी | मैं बहुत खुश था शायद वो मेरी जिन्दगी के सबसे हसीन पल थे | लेकिन एक दिन मेरे चाचा के बेटे ने मुझे आकर कहा कि भाई आप उसे भुल जाओ मैं उसे प्यार करने लगा हूं मैंने उसे कहा Sorry it’s not impossible तो उसने कहा मैं तुम्हरे घर पे बता दूंगा उसने नुझे थोडा Blackmail भी किया लेकिन उसके बाद भी मैं बहुत खुश था | लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि मैंने उसे इसके बारे में बताया ही नही मतलब मैंने उसे Purpose ही नही किया था और 25 July 2013 के बाद वो कभी School भी आई उसने कुछ बताया भी नही और एक दिन उसकी एक Friend ने Class Teacher से बताया कि वो Saharnpur चली गयी ये सुनते ही मैं Shock हो गया था सोच नही पा रहा था कि क्या करूं | दिल मान ही नही रहा था कि वो इतनी दूर चली गयी है | उस दिन मैंने सोचा कि शायद बहुत देर हो गयी | उसके बाद सब कुछ बदल गया कोई खुशी नही थी बस साथ थे मेरे दोस्त जो कहते थे भाई वो मिल जाएगी उदास मत हो जब तक School में रहता थे तो वही पुराणी यादें आँखों के सामने चलती रहती थी … जहाँ भी जाता था बस सोचता रहता था कि वो वहीं मिल जाए … ऐसे ही जिन्दगी चल रही थी | उसके बाद Class 8th में आए जहाँ एक Competition में Chance मिला और मैं Delhiमें Top किया और हजारों लोग वहां खड़े होकर Clapping कर रहे थे और मैं Stage पर यही सोच रहा था कि काश वो भी आज जहाँ होती | 8th के बाद मैं उस School से निकल गया और High School में चला गया और हमारे पास एक Pit-Bull का Pet भी था मैं उसे बहुत प्यार करता था और अगस्त में उसकी Death हो गयी | मैं बहुत रोया और मैंने सोचा कि अगर मैं अपनी जिन्दगी में किसी को खुद से ज्यादा Importance देता हूं तो वो मुझसे दूर हो जाता है और सोचा कि किसी से ज्यादा मतलब नही रखना अब July 2015 में Bua की शादी हो गयी और वो भी अपने घर चली पर मैं अपनी Jaan को ढूंढता रहा Real Life में और FB पे भी और फिर आया मेरी Life का एक नया मोड़ ……..
FB पे मैंने उसके नाम की बहुत सी लडकियों को Friend Request भेजता रहा और उसमें से एक वो भी थी जिसके पास Request चली गयी और मैंने 1 दिन 4 October को FB On किया और Massage देखा Hiii,, कैसे हो और वो Massage मेरी Jaan का था | मैने Profile Check की और फिर ख़ुशी से रो पड़ा पता नही क्यों मेरे आंसूं रुक ही नही रहें थे उसके बाद हमने बहुत सारी बातें की और उसने भी कहा कि वो मेरे से बहुत प्यार करती है. वो मुझे उतनी ही Importance देती है जितना मैं उसे देता हूं | उससे प्यारा मुझे कोई नही मिल सकता है ……. आज मैं बिना Reason Smile करता हूं तो सिर्फ उसकी ही वजह से ही |
This is my Great Love story जो जे बताती है कि अगर आप सच्चे दिल से किसी को चाहते हो तो वो आपको जरुर मिलता है |
ye tumne sahi kaha, pyaar bewaja hasna sikha deta hai..