कहते है कि बीता हुआ कल फ़िर दोबारा साहमने आ जाता है जो हमने कभी भी नही सोचा होता वो क्यो हो जाता है। मेरी जिंदगी बहुत दद॔ से भरी हुई है। मेरा नाम प्रेम (बदला हुआ नाम है) मै पंजाब का रहने वाला हुँ। B. Tech खत्म होने के बाद मैने Job की तलाश शुरू की पर आपको तो पता ही है कि पंजाब मे B.Tech करने के बाद भी पंजाब मे काम नही मिलता। मैने भी बहुत काम की तलाश की पर कही भी मुझे 5,000 रूपये से ज्यादा नही मिल रहा था। मैने तब दिल्ली मे एक Web Development कम्पनी मे काम शुरू कर दिया वहा मुझे 25,000/- रूपये मिलने लग़े। वहा पर मेरी मुलाकात रीया(बदला हुआ नाम है) सै हुई। वैसे मेरी Nature थी कुछ न बोलने की पर वही रीया हर समय कुछ न कुछ बोलती ही रहती थी इसलिए किसी का भी दिल वो आसानी से जीत सकती थी सब लोग रीया के पास रहना पसन्द करते थे। पर पता नही क्यो रीया को मै पसन्द आ गया। उसने एक बार मुझ से Lift मांगी तब मेरे पास Bike थी मै उसे Bike पर उसके घर छोड कर आया। मेेरे मन मे रीया के लिए कुछ नही था मै बडे ही साधारण परिवार से संबंद रखता हुँ। इसलिए मेरे मां बाप ने मुझे हर लडकी की इज्जत करना सिखाया है मै किसी भी लडकी को गलत नजर से नही देख सकता शायद मेरी यही बात रीया को पसन्द आ गई थी
तो वो रोज मुझे कहती प्रेम मुझे घर छोड दो तो उसका घर मेरे घर से 15 K.M दुर था। पर फिर भी पता नही क़्यो मेरे मुह से कभी भी न नही निकली यह बात Office के सभी स्टाफ को पता लग़ गई थी सब लोग मेरा नाम रीया से जोड कर मुझ से मजाक करते तब मै उनसे Request करता भाई Please मुझे जो मरजी कहा करो पर किसी लडकी का नाम खराब मत किया करो। तब सब लोग मुझसे और ज्यादा मजाक करते सबको लग़ता था कि मै बहुत भोला हुँ , शायद रीया को भी लग़ता था कि मै बहुत भोला हुँ। रीया को कोई भी काम करवाना होता मुझे हक से कहती अगर मै कभी गलती से न कर देता तो सब के साहमने मुझे डांट देती। हमारी कम्पनी ने इस साल बहुत Progress की थी इसलिए हमारे कम्पनी के Director जो U.S.A मे रहते थे वो India आ कर हम सब लोगो को Party देना चाहते थे। शाम को Party शुरू हुई रीया ने मुझे मेरे दोस्तो से खीच कर अलग़ कर दिया और कहा आज तुम मेरे साथ रहोगे अपने दोस्तो के साथ नही Party मे रीया ने Drink की और मुझे भी पीने को कहा मैने कभी Drink नही की है उसने कहा ‘Be a grown up’ अब मेरे साथ रहना है तो Drink तो करनी ही पडेगी मै उसका मतलब नही समझा वो मुझ से शादी करना चाहती थी मेरे बहुत न करने के बाद भी उसने मुझे जबरदस्ती Whiskey पिला दी मैने अभी आधा पैग ही पिया था कि मेरा तो सिर घुम गया। मैने आधा पी कर पैग नीचे गिरा दिया कुछ देर बाद Dance हुआ पर मुझे Dance नही आता था रीया ने जबरदस्ती मुझे Dance Floor पर ले गई वहा पर उसने मेरे साथ Dance किया Dance मे वो कुछ ज्यादा ही Emotional हो रही थी उसने कहा शरमयो नही मेरे करीब आयो पर मैने कभी भी किसी लडकी को Touch भी नही किया था उसने मेरा हाथ पकड कर मुझे अपने पास कर लिया फिर मेरा भी मन नही हुआ उससे दुर जा सकू। उसने बहुत शराब पी ली थी और वो बार बार गिर रही थी। मैने कहा समझदारी इसी मे है कि घर वापिस जाया जाए मै रीया को लेकर घर वापिस आ रहा था कि मेरी Bike का Petrol उसके घर पर आते ही खत्म हो गया रीया घर मे अकेली ही रहती थी उसने मुझे कहा अन्दर आ जाओ सुबह चले जाना पर मैने उसके घर Bike लगा कर वहा से पैदल ही घर आ गया सुबह होते ही मै उसके घर गया वहा जाते ही उसने मुझे Kiss किया और कहा प्रेम तुम सच मे बहुत भोले हो। मैने कहा क्या हुआ उसने मुझे अपने पास बिठा लिया और अपना हाथ मेरे हाथ मे पकड कर बोली “आज तक History मे ऐसा नही हुआ होगा कि एक लडकी अपना हाथ लडको को पकडा कर पुछे कि तुम मेरा सारी जिंदगी ध्यान रखोगे” पर मै सच मे ही बहुत बोला था मै उसका मतलब नही समझा तो मैने कहा क्या ” मतलब रीया जी” उसने अपना माथा पकडा फिर मुझे Kiss कर करक़े बोली ” I Love You” क्या तुम मुझ से शादी करोगे” मैने कहा “नही” वो Shock रह गई जहा सब लोग उसकी खुबसुरती के दिवाने थे मैने जब कहा नही रीया जी ऐसे नही हो सकता मै बहुत साधारण परिवार से हुँ। और आप बहुत बडे घर की लग़ती हो। आप मेरे जैसा साधारण जीवन नही जी पाओगी।उसने कहा मै किसी बहुत बडे घर से नही हुँ। यह सब मैने खुद कमाया है। मेरे पापा एक कम्पनी मे Private नौकरी करते है मै भी तुम्हारी तरह साधारण परिवार से हुँ। हम मिल कर बहुत पैसा कमायेगे। फिर मे मुस्कुरा दिया। मैने उसके हाथ पर हाथ रखा और कहा “हा” फिर मै नीचे घुटने के बल बैठ गया और उससे कहा ‘ I Love You’ इस तरह से हमारा प्यार शुरू हो गया हम दोनो एक दुसरे के बहुत करीब आ गए थे। हम दोनो ने पती पत्नी की तरह रहना शुरू कर दिया था अब रीया अपने Flat मे नही जाती थी वो मेरे साथ ही रहती थी। मुझे डर लगता था कि मेरे घर वालो ने अगर शादी से न कर दी तो क्या होगा मेने अपनी मम्मी से फोन पर बात की तो मम्मी ने कहा जहा तुम खुश रहोगे वहा हम भी खुश है। तब मै अगले दिन ही रीया को लेकर घर अपने मम्मी पापा से मिलवा दिया सब लोगो ने दिल खोल कर रीया का स्वागत किया हमारी शादी पक्की हो चुकी थी। इसलिए मैने रीया से कहा अब Please अपने फलैट मे रहा करो फिर हम शादी के बाद दोनो एक अलग फलैट लै लेगे मै अपनी जिंदगी की Planing कर रहा था जगह जगह घुम कर फलैट डुठ रहा था कभी Bank मै जाकर Loan की Formalities पुछ रहा था। तब रीया का अचानक फोन आना कम हो गया पहले भी वो ही फोन करती थी तब मुझे उसके Behaviour मे भी कुछ बदलाब महसूस किया तो Office मे भी मुझ से दुर रहने लग़ी थी पर मै इसका कारण नही समझ पा रहा था कि मेरे से क्या गलती हो गई है मैने रीया से भी पुछा पर वो कहती ” Take it easy सब कुछ Normal है” मै फ़िर शात हो जाता। एक दिन मुझे पता चला कि रीया ने हमारे Boss से शादी कर ली है और मैरे दिल पर जैसे किसी ने चाकु दे मारा हो मेरे दिल के टुकडे टुकडे हो गए मेने रीया को फोन किया पर उसने अपना फोन Switch off कर दिया था मेरी कभी फिर उससे बात नही हुई। मैने वो कम्पनी भी छोड दी मुझे नही पता रीया की क्या मजबुरी रही होगी की वो मुझे ऐसे ही छोड कर चली गई। मै बहुत परेशान हो गया था। पर मुझे पता नही क्यो अभी भी ऐसा लग़ता है कि रीया ने मुझ से सच्चा प्यार किया था कि नही तो वो मुझे क्यो छोड कर चली गई शायद उसकी कोई न कोई मजबुरी रही होगी।