कामयाबी जो कि आज कल सभी चाहते हैं और लोग कामयाबी को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं | आज कल लोग सिर्फ आसमान को छूना चाहते हैं | कामयाबी आज कल ज़्यादातर नौजवानों में ज्यादा देखने को मिल रही हैं | वो कम समय में इतना कमाना चाहते हैं कि वह यह भी भूल जाते हैं कि क्या सही हैं हमारे लिए और क्या नहीं |
आज कल लोग कामयाब होने के लिये कई गलत राह पकड़ लेते हैं जिससे अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर लेते हैं | मैंने भी ऐसा ही कुछ एहसास किया जब मैंने एक लड़के को पैसों का दुरउपयोग करते देखा |
राम जो की एक आम आदमी की तरह ज़िन्दगी बिता रहा था | उसके पास घर चलाने के लिये इतने पैसे नहीं थे | इससे वह इतना दुखी हो गया था कि उसने दो नंबर का काम स्टार्ट कर दिया |
उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया और काफी जीतना शुरू कर दिया | उसने कई पैसे जीते और उसको जीतने की लत्त लग गई |धीरे धीरे उसने काफी पैसे बना लिए पर 7-8 महीने बाद उसको हार का सामना करना पड़ा |
फिर उसके पास कुछ नहीं रहा सब बिक गया और इसका सीधा असर उसकी जीवन–शैली पर पड़ा |अब उसके पास बिलकुल पैसे नहीं थे | वह कंगाल हो गया था और इसकी वजह से उसने नशा शुरू कर दिया जो सीधा असर उसके जीवन में होना शुरू हो गया | फिर उसने सोचा कि इससे तो मेरा घर बर्बाद हो जाएगा और उसने सब छोड़ने की कसम खा ली और जीवन में अच्छे काम करके आगे बढ़ने का सोच लिया उसके बाद से उसने जो भी किया अपने बलबूते से जीता | तो आत्मा विश्वास होना और सही गलत में समझ होना ज़िन्दगी में काफी कुछ सिखाता है और आगे बढ़ने में भी क्षमता देता है |