जिन्दगी में पहले प्यार की जगह कोई नही ले सकता ये सच है….. आज में आपको मेरी Love Story बता रहा हूं जिसमें प्यार भी है और जुदाई भी | पहले प्यार का पहला नशा कुछ इस तरह चढ़ा कि समझ में नही आया कि ये किस तरह का Feeling है |
मैं और वो हम दोनों एक ही Class में एक ही School में पढ़ते थे Class 8th में तब मैं उसको जानता भी नही था क्योंकि वो अलग School से आई थी | मैं अपने दोस्तों के साथ बैठा था और वो चुप-चाप एक Corner में क्योंकि वो अलग School से आई थी | वो किसी से भी बात नही करती थी | बहुत शर्मीला थी | धीरे-धीरे सबसे मिलने-जुलने लगी | पर लड़कियों के साथ उसका एक लड़का दोस्त भी था जो उसके घर के पास रहता था तो वो सिर्फ उसी लड़के से बात करती थी ओर किसी भी लड़के से नही और वो लड़का मेरा Best Friend था | एक दिन मेरा दोस्त उस से मिला वो इतना शर्माती थी कि उसने मेरी तरफ आँख उठा कर भी नही देखा | बस Class के Time Class no masti no friendship कुछ भी नही अजीब सी थी वो और वो मुझे पसंद भी नही थी और मैं भी उससे दूर-दूर रहता था | exam हुए हम 8th से 9th Class में गये फिर वही दोस्त फिर वही masti…… मैं जिस Bench में था वो उससे 3\4 Bench पीछे दूसरी Line में उसकी Seat थी | हम सब दोस्त हस्सी-मजाक करते थे और वो मुझे चुप-चाप देखती थी पुरे 1 साल means 8th Class पूरा साल और ये बात मुझे पता भी नही थी एक दिन मेरे दोस्त ने ये देख लिया कि दूसरी Line के Corner से एक लड़की मुझे देख रही है चाहे वो Class हो चाहे हम masti कर रहें हो उसका ध्यान Class में नही सिर्फ मुझमें था | ये बात मुझे मेरे एक दोस्त ने बताई ये सुनने के बाद मैं sock हो गया और ये समझ भी नही पाया कि वो मुझे क्यों घूरती है और एक दिन मैंने भी ये देख ही लिया कि वो Class में पढाई में नही मुझमें ध्यान दे रही है | मैं तो डर गया और धीरे-धीरे हमारी Class के सारे लड़के और लड़कीयां जान गये मैं तो डर के मारे न कुछ बोल पा रहा था न कुछ समझ पा रहा था | मैं उससे जितनी दूर बनती उतना दूर रहता था |
एक दिन वो और उसकी कुछ दोस्त बैठी थी और मैं उस Road से Cross करके जा रहा था तभी उसने जोर से चिला कर कहा I Love You Rohit . मुझे समझ में नही आया कि मैं क्या करूं और ये सुन कर मैं इतना Nerves हो गया के जा कर Accident कर लू | फिर भी वो किसी ना किसी बहाने मेरे पास आती थी मेरे दोस्तों के हाथ Gift, Chocolate, letter भेजती थी, और मेरे सरे Classmates मुझे चिड़ाने के साथ ही साथ मुझे धमकी भी देते थे कि हम Principal को बता देंगे ये सब देखकर एक दिन मैं गुस्से में आ गया और सारी Class के सामने उसकी बेईज्ती कर दी…. और ये वो सहन नही कर पाई और जाकर जहर खा लिया (OMG). फिर भी मैं जे न समझ पाया कि वो मुझसे कितना प्यार करती है …. इस तरह कुछ दिन चले गये और उसका वो घुरना, Letter देना मुझे पसंद आने लगा और धीरे-धीरे मैं भी उसे प्यार करने लगा… पता नही चला कि कब प्यार हो गया | सारे दुनिया वालों से भी छुपाना था और पहले प्यार को अपना बनाना था मजा तो तब आता था जब हम दोनों Class में बात नही करते थे | Dairy में लिख कर बात करते थे हम दोनों के बात करने का एक तरीका था वो ही (Dairy) मुझे जो भी कहना था वो मैं Dairy में लिखकर उसे दे देता था और वो भी यही Same तरीका use करती थी ……. My Love gone osome……. पर कहते है ना ख़ुशी हमेशा नही रहती बस मेरे साथ भी यही हुआ हम दोनों के प्यार को किसी की नज़र लग गयी जैसे ही हम दोनों Claas खत्म करते थे उसी तरह हम दोनों का Relationship भी खत्म हो गया | पता नही ये क्यों हुआ किस लिए हुआ किसी ने उसको कुछ कह दिया या उसकी कोई लड़का पसंद आ गया था कुछ समझ में ही नही आ रहा था और आखिर हम दोनों का Breakup हो गया और हमारे Love के बारे में भी मेरे घर वालों को पता चल गया मैं ना उसको भुला पा रहा था और ना कुछ कह पा रहा था I am Helpless सिर्फ रोने के इलावा ओर कुछ भी नही कर पा रहा था | पहली बार प्यार वो भी दूर चला गया……. उस दिन से आज तक फिर कभी ना किसी से प्यार किया और ना कभी कर पाउँगा ………
ये थी मेरी कहानी………