Hello दोस्तो, वैसे तो मैं कई सालों से एक ही लड़की को प्यार करता था | वो बहुत सुंदर और आमीर थी | वो पहले अमीर नही थी | लेकिन बाद में पता नही कैसे आमीर बन गयी | पहले उसके पास एक साइकिल थी लेकिन बाद में उसके पास 2 गाडियां थी | जब वो आमीर नही थी तब मैं और मेरा मित्र उसके साथ-साथ School जाते थे | वो मुझे बहुत देखती थी | मैं उसको 3 साल से जानता था | उसका नाम Pari है | एक बार वो लड़की हमारे वहां क्किसी पड़ोस के घर आई थी तो उसने मुझे देख लिया | वो मुझे देखि ही जा रही थी और मैं तो किसी और को प्यार करता था | हम रोज़ पार्क में जाते और वहां Pari भी आती थी | वो रोज़ मुझे देखती लेकिन मैं उसे अनदेखा कर देता था | फिर वो अपने घर चली गयी और उसके जाने के बाद उसका भाई आया जिसके घर वो आई थी | वो मेरे घर अपनी Photos Copy करवाने आयेया | उसमें Pari की भी Photo थी मैं चुपके से उसकी Photo उसमें से Copy करके अपने Computer में रख ली | वो बहुत सुंदर थी | कुछ दिन बाद मेरा दोस्त Sourav मेरे पास आया और उसने बोला कि भाई Pari से मेरी बात करवा तो मैने बोला ठीक है | उसका छोटा भाई 3rd Class में है मैं उसके बाहर घुमाने ले गया और खिलोने लेकर दिए और कहा कि अपनी बहन Pari से मेरे दोस्त की बात करवा दे | उसने कहा ठीक है लेकिन रोज़ मुझे Burger खिलाना मैंने बोला ठीक है | फिर मेरा दोस्त Sourav मेरे पास आया और उसके भाई ने मुझे हाथ दिखाया मतलब कि वो मान गयी है फिर उसका भाई आया और बोला कि वो Mobile मांग रही है | फिर Sourav ने एक Nokia का छोटा फ़ोन खरीदा और Pari की उडीक करने लगा कि कब वो उसे अपने हाथों से फ़ोन देगा | मैं पार्क में गया तभी अचानक मैंने पीछे देखा कि Sourav उस साइकिल वाली लड़की से बद-तमीजी कर था | उसे पता था कि मैं उसे प्यार करता हूं और मैं बोला कि ये क्या कर रहा है तो उसने सबके सामने मुझे डांटा मैंने सोचा कि इसके लिए मैंने इतना कुछ किया और ये अब मुझे ही डांट रहा है फिर मैंने Pari के भाई को ढूंढा और कहा कि अपनी बहन को बोल कि Sourav बहुत बड़ा कमीना है और Pari से मेरी बात करवा दे फिर उसने Pari से मेरी बात करवा दी | तभी मुझे उसका पता चला कि वो किस तरह की लड़की है | वो 9th Class में थी तो उसका Birthday आया | तब मुझे पता चला कि वो किसी और लड़के से बात करती है लेकी वो बोली कि ऐसा कुछ नही है | लेकिन फिर मैंने उस लड़के को पिटवाने का इरादा बनाया जिससे Pari बात करती थी | मैंने Pari से बोला कि उस लड़के को बहुत पिटूँगा वो रोने लगी और उसने बोला कि तुमने यदि ऐसा किया तो मैं कभी तुझसे बात नही करूंगी | मैंने कहा कि तुम ऐसा क्यों बोल रही हो तो उसने बोला कि वैसे ही तुम उससे नही लड़ोगे | बाद में सब कुछ अच हो गया | Pari ने कहा कि मुझे गाड़ी पे घूमना बहुत पसंद है | फिर मैंने Pari से मिलने का समय लिया | फिर मैंने गाड़ी खरीदी | मैं शायेद अपनी औकात से ज्यादा कर रहा था | मैं उसे मिलने के लिए कल का समय उडीक रहा था | फिर रात 3 बजे उसका फ़ोन आया और बोला कि सच्च कहूँ तो मैं तुझसे प्यार नही करती | वो किसी और को चाहती है | मैं बस अपने भाई के कहने पर तुझसे बात करती थी | फिर मैं बहुत रोया | मैंने सोचा कि एक बार उससे आमने-सामने होकर बात करूंगा | वो मेरे घर से 8 Km दूर रहती थी | मैं और मेरा दोस्त उसके घर के बाहर गये और फिर मैंने गुस्से में आकर उसके घर के गेट पर गाडी थोक दी और मुझे चोट आ गयी मेरा दोस्त मुझे वहां से लेकर भाग आया मैं बहुत रोया | दोस्त मैं उसे बहुत प्यार करता हूं | दोस्तो प्राथना करो के वो मुझे मिल जाए…….