Hello दोस्तो, मेरा नाम Mukesh है | मेरी एक दोस्त भी है लेकिन मैं किसी और से प्यार करता हूँ | वो जो मेरी दोस्त हैं वो मेरे और मेरी GF के Massage पढ़कर उसे तकलीफ सी होने लगी | उसने मुझे और मेरी GF को बहुत गालियां दी | लेकिन मेरी GF सिर्फ उसे Sorry बोलती रही | मेरी GF मुझपर विशवाश करती है इसलिए उसने मुझपे शक नही किया | लेकिन जो मेरी दोस्त थी वो तो मरने की बात कर रही थी | तो मैं उस समय अपनी GF से भी सच नही बोल पाया | क्योंकि मैं उसे बताता तो मैं अपने प्यार को खो देता | अगर अपनी उस दोस्त को बोलता तो वो कुछ ना कुछ कर लेती | मुझे कुछ भी समझ नही आ रहा था फिर मेरी दोस्त ने मुझसे अपनी Feelings बताई | मैंने उसकी Feelings को समझा | लेकिन मेरी दोस्त का कोई दूसरा BF भी है जिसे वो छोड़ नही सकती और मुझे वो भूल नही सकती | मेरी जिन्दगी उलझ गयी है | लेकिन मैं तो सिर्फ अपनी GF से प्यार करता हूँ | वो तो मेरा सब कुछ है | लेकिन मेरी दोस्त ने मेरी जिन्दगी को भू उलझा सा दिया है | कुछ समझ नही आता कि क्या करूं ………..
mujhe dukh hua tumhare pyaar me aayi mushkil dekhkar