Hello Friends, मेरा नाम Mohit है | जब मैं 8th Class में था तो तब मेरी Class में कई लडकियां थी लेकिन मैं 1 ही लड़की से बात करता था | उसका नाम Radhika था | हम एक से धीरे-धीरे बात करने लगे थे | हमारी बहुत अच्छी दोस्ती हो गयी अब हम दोनों के Section अलग-अलग हो गये | अब हम भी एक-दुसरे से अलग हो गये | धीरे-धीरे मुझे उसकी याद आने लगी | अब मुझे उसे देखने की चाहत थी | जब किसी दिन सुबह वो मुझे नज़र आती तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी | धीरे-धीरे मुझे लगा कि मैं उसे प्यार करने लगा हूँ | लेकिन मुझे उसे बताने में डर लगता था | लेकिन मैं उसे बहुत ज्यादा प्यार करता था और हमेशा उसे ढूंढता रहता था | अगर मुझे कोई भी Radhika के बारे में कुछ कहता तो मैं उससे झगड़ा करता था | मैं बहुत उदास रहता था तो मेरे दोस्तों ने पूछा तो मैंने उनको सब बता दिया और Radhika को भी ये सब पता चल गया | फिर उसने मेरे से पूछा तो मैंने बोला कि ऐसी कोई बात नही है तो वो चली गयी | मेरा उसके लिए प्यार बढ़ता गया लेकिन मैं कभी भी उसे बोल नही पाया | अब हमारी बात बहुत कम होने लगी थी |
अब हमारे 10th के पेपर हुए और मुझे Diploma में Delhi में Admission मिल गया | Delhi आने से पहले वो मुझे मिलने आई | मैंने उसे Bye बोला और उसने बोला कि और कुछ नही बोलोगे तो मैं मुस्कराते हुए वहां से चला आया | Delhi आने के बाद मैं उसे बहुत याद किया | जब छुट्टियों में घर आया तो हम सभी Friend Picnic पर गये | वहां Radhika भी आई थी | वो अभी भी Single थी | सभी दोस्त अपनी-अपनी Girlfriend के साथ घुमने चले गये | तो उसने मुझे बोला कि तुम मुझे प्यार करते हो तो मैं वहां से उठकर चलने लगा और उसने पीछे से आकर मुझे Hug किया और रोने लगी | मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बोला कि ये बात पहले नही बता सकते थे | तो मैंने उससे Purpose किया और उसने हाँ बोल दी | उस दिन मेरी ख़ुशी का कोई टिकाना नही था | लेकिन मेरी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था | Dec में मेरी बहन की Death हो गयी और मैं बहुत टूट चूका था | लेकिन मेरा प्यार मेरे साथ था | उसने कभी भी मेरा साथ नही छोड़ा और वो हमेशा मेरे साथ थी | उसने मेरी बहुत मदद की | आब हम दोनों बहुत खुश थे | लेकिन फिर हमारे प्यार को किसी की नज़र लग गयी | किसी ने उसे कह दिया कि उसका 2-3 लड़कियों के साथ Relation है | उस दिन से वो मुझसे दूर रहने लगी | मैं बहुत बार उससे मिलने की कोशिश करता लेकीन वो मुझे Ignore कर देती थी |
अब मैं बहुत रोता था कि अब ये जिन्दगी मेरी नही है | मैंने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नही मानी | आखिर मैंने आत्महत्या करने की ठान ली | मैंने एक नया नंबर लेकर उसे फ़ोन किया तो उसने मेरा फ़ोन काटने की कोशिश की लेकिन मैंने उसे अपनी कसम दी और फिर उसने फ़ोन बंद नही किया | मैंने फिर उसे कहा कि अलविदा मेरी जान और फ़ोन काट कर फ़ोन Switch off कर दिया | अब मैं छत से कूद गया | लेकिन मेरे प्यार के कारन मेरी जान बच गयी | मुझे 1 Week बाद होश आया तो मेरे Friends ने कहा कि Radhika रोज़ आती थी और मेरा हाथ पकड़ कर रोटी थी | अब मैं ठीक हुआ तो उसे फ़ोन किया लेकिन उसने नही उठाया | उसी रात मुझे Radhika का फ़ोन आया और मैंने उठाया और वो मेरी आवाज़ सुनकर रोने लगी | और फिर मैं भी रोने लगा | उसने मेरा हाल पूछा और फ़ोन काट दिया | मैं खुश था कि उसका फ़ोन आया | फिर जब भी मैं उसे फ़ोन करता तो वो रोटी थी और बोलती थी कि उसके कारन ही ये सब कुछ हुआ | मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो मुझसे दूर रहती थी | जब भी मैं उसके सामे आता हूँ तो मेरा माथा चूमने लगती है | दोस्तों बताना कि Radhika सच में मुझे प्यार करती है…….