Hello Friends, मैं 20 साल की हूँ | मैं उसे बहुत प्यार करती हूँ | हमारे Relation को 5 साल हो चुके थे | हम एक-दुसरे से बहुत प्यार करते थे | हमारे प्यार की कहानी 2002 में शुरू हुई थी | वो मेरी दोस्त के सिर्फ दोस्त थे | मेरी दोस्त ने एक Party रखी और उसने हम सबको बुलाया था | वो भी वहां गये थे | मैं तो खुद में ही मस्त रहती थी | वो Hotel में मेरे साथ ही बैठे थे | वो मेरे साथ ऐसे ही हस्सी मजाक कर रहे थे | वो दिन बहुत खास था | सभी दोस्त बैठे हुए थे वो एक दम मेरी तरफ देखकर बोला कि और सब ठीक हो और मैंने कहा कि हाँ सब ठीक है | फिर उसने कहा कि कुछ बोलो फिर | मुझे ऐसे ही थोड़ी शरम आ गयी और मैं मुस्कराने लगी | उसने मुझे धीरे से कान में बोला कि मुस्कराने से आप अच्छी लगती हो | आज भी जब मुझे वो पल याद आता है तो मैं मुस्कराने लग जाती हूँ | फिर हमने Enjoy किया और घर वापिस आते वक्त उसने मुझे Number माँगा और मैं Sorry बोलकर वहां से चली आई | वहां से आने के बाद मैं उसके बारे में सोचती रही |
2 महीने बाद मेरे फ़ोन पर एक Call आई | मैंने बोला Hello कौन? उसने बोला कि Jaya से आपका Number लिया मैंने तो मैंने बोला अच्छा…… हमारी थोड़ी सी बात हुई | फिर हमारी बातें रोज़ होने लगी | 1 महीने बाद उसने मुझे Purpose किया | मैंने उसे हाँ Reply दे दिया फिर हमारे रिश्ते के बीच प्यार बढ़ता गया | हम बहुत खुश थे और हम घर में Relationship के बारे में बताने वाले थे | लेकिन थोड़ा उतार-चड़ाव हुआ और हम दोनों को अलग होना पड़ा | Jaya को 1 साल पहले हमारे Relationship के बारे में पता चला | वो अपनी पढ़ाई के लिए बाहर चली गयी थी | हमने कभी उससे बात नही की थी | Jaya मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी | लेकिन मुझे ये नही पता चला कि आज मैं उसको ये सब क्यों नही बता पाई | एक दिन पता चला कि वो Kourav (My Lover) को बहुत ज्यादा प्यार करती है | और उसके लिए कुछ भी कर सकती है | मुझे कुछ नही समझ आ रहा था कि मैं क्या करूं | मैं उसे Surprise देना चाहती थी | मैंने Kourav से बात की और उसे सारी बात बताई | Kourav ने बोला कि हम दोनों Jaya से बात करेंगे | मैंने Kourav को कहा कि मैं उससे आप ही बात करूंगी | मैंने Jaya से आप ही बताया कि मैं और Kourav दोनों Relationship में हैं | वो Shocked हो गयी | उसने कुछ नही बोला और वो चली गयी | एक दिन मैं उसके घर गयी और वो बीमार थी | मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ | वो Kourav कि बिना नही रह सकती थी | मैंने उसे कहा कि तू मुझे एक बार बता देती वो तेरा ही तो है | मैं उसे यह बोलकर फिर वहां से चली गयी | इस बात का अभी Kourav को कुछ भी नही था |
मैंने थोड़े दिन उसे कुछ नही बताया | मैंने फिर आप उसे फ़ोन किया | मैंने उसे मिलने को कहा और फिर हम थोड़ी देर मिले भी | फिर मैंने उसे पूछा कि आप मेरे लिए क्या कर सकते हो | उसे बोला कि ये जिन्दगी बस तुम्हरी ही है | जो चाहे क्र लेना | मैंने उसे बोला कि मुझे Breakup दे दो | वो मुस्कराने लगा और बोला कि मज़ाक मत करो | मैंने बोली कि मैं सच बोल रही हूँ और फिर मैंने उसे Jaya कि बारे में बताया मैंने उसे अपनी कसम दी फिर जाकर वो माना और मैंने उससे Breakup कर लिया और मैंने उसे Jaya की जिन्दगी में भेज दिया | आज भी वो दिन मुझे याद है कि आखिरी दिन मैंने उसे Kiss की थी | मैंने पूरी रात Old Memories में रोते हुए काट दी | उसको मैंने अपने प्यार की कस्म देकर कहा कि Life में कभी मुझसे Contact मत करना | मैंने फिर उसकी आवाज़ नही सुनी | बस एक बार मेरे Birth day vale दिन उसका फोन आया था | फिर उसके बाद नही आया | मैंने अपना प्यार खो दिया लेकिन अपनी दोस्त की खुशियाँ बचा ली | यही सोच कर मैं खुश होती हूँ | मैं बस अब जी ही रही हूँ |
यही प्राथना है कि वो हमेशा खुश रहें……………..