Na Usne Izhaar Kiya Or Na Hum Kabhi Ikraar Kar Paye

Na Usne Izhaar Kiya Or Na Hum Kabhi Ikraar Kar Paye

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम है मनीष और आज मै आपके साथ अपनी प्रेम कहानी शेयर करने जा रहा हूँ। दोस्तों ये बात है उन दिनों की जब मै अपनी मासी के गांव छुटियाँ बिताने गया था। वह पर पास में एक दिन मैं और मेरा दोस्त राहुल, हम दोनों खेत में से गन्ने तोड़ने गए। जो गन्ने हम तोड़ रहे थे वो एक लड़की के पिता ने लगाए थे। वह लड़की बोलने लगी तुम यहाँ से भाग जाओ वर्ना बहुत पिटाई करुँगी। हम वह से चले गए। बाद में हम दोनों दोस्त अगले दिन फिर गए और उस लड़की को चिढ़ाने लगे। मगर इस बार उस लड़की ने हमें कुछ नहीं कहा। हम दोनों वहाँ से चले गए। फिर दो दिन बाद मेरी मुलाकात उस लड़की से दुबारा हुई। मैंने उसे बुलाया। फिर मुझे समझ आयी के वो बुरी नहीं बहुत अच्छी है। इस तरह हम अच्छे दोस्त बन गए।

मैं हर शाम को उसके खेत में से गन्ना लेने जाता। हम बहुत सारी बातें शेयर किया करते। जब मेरी छुटियाँ खत्म हुई मेरा वापिस घर जाने का मन बिलकुल नहीं था और उसकी आँखें भी भरी हुई थी, शायद यही प्यार था। इस तरह मै हर बार छूटियों का इंतज़ार करता ताकी मै उस लड़की से मिल सकूँ। इस तरह हर बार छुटियों में मै मासी के गांव रहने चले जाता। इस तरह करते-करते पाँच साल बीत गए। और पाँच सालोँ के बाद उसकी शादी हो गयी। न मैंने उसे कभी अपने दिल की बात बताई और न ही कभी उसने इज़हार किया। हमारी प्रेम कहानी अधूरी की अधूरी ही रह गयी।

3 comments

  1. हेलो दौस्तो मैं हेमराज मै आज आपसे मेरे प्यार की कहानी बताने जा रहा हूँ मैं 10 वी की परीक्षा देने शहर मे गया था जहाँ मैं अपनी भुआ के यहाँ रहकर परीक्षा देने जाता था मेरी भुआ के घर के पास एक लड़की रहती थी जिसका नाम सोनिया था वो एक अच्छी लड़की थी मुझे उससे कब प्यार हो गया पता ही नही चला और वो भी मुझसे बहुत प्यार करती थी एक दिन सुबह जब परीक्षा देने जा रहा था और सोनिया उसके घर के सामने खड़ी थी मेने मौका देखकर उसे प्रपोज कर दिया और वो शरमा कर कमरे मे चली गई और मै परीक्षा देने चला गया जब मै वापस आया तो वो बहुत खुश नजर आ रही थी और इसके बाद हम एक दूसरे का बहुत ख्याल रखने लगे लेकीन इस प्रक्रति के अनुसार कोई भी ज्यादा दिनो तक खुश नही रह सकता ! जब मेरी परीक्षा खत्म हो गई और अब मुझे अब गाँव आना था ये बात मेने उसको बताई तो वो मेरी बाहों मे लिपटकर बहुत रोयी और दुसरे दिन मैं गाँव आ गया आज भी उसकी बहुत याद आती है

  2. हैलो फ्रेंड्स मेरा नाम कृष्णा हे में एक छोटे से गांव में रहता हूं ।मेरा भी कुछ ऐसा ही हुआ था कि में १० वी कक्षा में पढ़ता तब एक लड़की से मुलाकात हुई वो मेरी क्लासमेट थी हम दोनों चार साल एक साथ पथाई की थी लेकिन पता नहीं कब में उसे चने लगा जब में १२वी की एग्जाम दे कर लिया तो उसने भी मेरी ही कॉलेज में एडमिशन लिया और मेरे साथ पढ़ने लगी दो साल पता नहीं क्यू वो मुझसे रूठ गई और मुझे बात करके बताया कि तुम मुझे भूलजाओ वो बतारही थी कि तुम्हे मुझसे भी अच्छी गर्लफ्रेंड मिलेगी लेकिन उस में कैसे बताता की में उसे बहुत प्यार करता हूं में इसके बिना नहीं रहे उसके बगैर मेरा कोई नहीं मुझे ऐसा लगता था उसने बताया कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है तो मुझे यकीन ही नहीं आया लेकिन में फिर उसे बहुत चाहता था में उसके बिना मर तो नहीं गया लेकिन तड़प तड़प कर मर जरूर रह हूं में इसे बहुत मिस कर रहाहू वो अभी लॉकडाउन की वजेसे काॅलेज नहीं आरही उसे देखे भी कई वक्त गुजर गया है में उसे देखकर जी रहाहू और में उससे हर अपनी आखोके सामने रखना चाहता हूं मिस यू सो मच माय निशु 😩😩

  3. Dear I tell you mere sath Aisa To Nahin hua lekin Mere Sath bhi Kuchh ISI type ka hua hai Jab Main Chhoti Thi when I was in class 4th then I meet a boy his name was Vibhav and at first sight I was having a crush then I I introduced myself to him and he introduced himself to me and then we became a good friend then after that after long time I said to him that I love him and he says that he love me to ok I was so happy because Mujhe Jaisa Ladka chahie Tha Mera Crush Mujhe mil chuka tha but Sab Kuchh theek chal raha tha Ham Apne relation main bhi Kafi a gaye the na I’m in class 12th and both love each other so much but I don’t know what happened now you know what is saying me main Tumhen bahut pyar karta hun lekin just as a friend a kya hota hai mujhe nahin pata Maine to use sacche Dil Se Pyar Kiya Tha lekin usne Mere Sath Aisa Kyon Kiya mujhe nahin pata vah Meri care bhi bahut karta hai Mujhe Har EK Raste ke liye guide karta hai lekin yaar Agar Main usse Pyar Karti hun to use Meri feeling samajhni chahie yah to galat hai na pahle vo kahta tha I love you ab Kehta hai I don’t love you Agar usse Kuchh Poochho na to Kahta Hai I don’t love you you but I don’t hate you also yaar Meri Jindagi to bich Mein fas Gai Hai Na Main To ya nahin kar sakti ki I don’t love you and I don’t hate you but uski life mein koi dusri ladki Bhi Nahin Hai Jiski vajah se usne Aisa Kuch Kaha Ho pata nahin kyon vah Itna change ho gaya please mujhe koi Kuchh suggest karo Ki Main Kya Karun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *