सिपाही के बेटे की बेवकूफी |funny & interesting story | in hindi |

एक गांव में एक राजा था वो बहुत लालची था पैसे ,सोना, चाँदी के इलावा उसे कुछ नई सूझता था उसके दरबार में एक सिपाही था जिसकी कही बातों का राजा पल में यकीन कर जाता था और सिपाही भी बहुत चालाक था वो राजा के विश्वास का फ़ायदा उठता था एक बार गांव में एक लड़का आया उसने देखा के गांव में सभी खेत सूखे पड़े है गांव के नल में पानी नहीं है, कोई कुआ नहीं है
लड़के ने गांव में लोगो को पूछा-” के यहाँ पानी क्यों नहीं है खेत भी खाली पड़े है “


लोगो ने अपनी सारी समस्या बताई लड़का समझ गया की एक तो राजा लालची और दूसरा सिपाही चालाक जो लोगो के साथ अन्याय कर रहा है
लड़के ने गांव वालो के साथ मिल कर योजना बनाई और सिपाही को उठाने की बात कही लोग मान गए
अगले दिन सिपाही गांव से बहार जा रहा था और लोगो ने लुटेरों का रूप बना कर उसे उठा लिया |

सिपाही का बेटा अगले दिन दरबार गया
लड़के ने कहा | “महाराज की जय हो”
राजा ने कहा “तुम कौन हो”
लड़के ने बताया “मैं सिपाही का बेटा हूँ “
राजा ने पूछा “सिपाही कहा है”
सिपाही के बेटे ने बोला “पिता जी कुछ दिनों के लिए गांव से बहार गए है बुआ जी की तबियत ठीक नहीं है इसलिए तब तक मैं दरबार में आ कर आपकी सेवा करूँगा “
राजा ने बोला “ठीक है”
अगले दिन सिपाही के बेटे उस लड़के और लोगो को बाते करते सुना के पेड़ के पास सोना छिपा है
सिपाही के बेटे ने राजा को बताया के गांव में चौराहे के पास उसने लोगो को बाते करते सुना के बरगद के पेड़ के पास जमीन में सोना छिपा है
राजा को ये सुन कर लालच आ गया और उसने बिना कुछ सोचे समझे सिपाईयों से कह दिया की जा कर उस जगह की खुदाई का काम शुरू करो
सिपाहियों ने खुदाई का काम करना शुरू कर दिया खुदाई करते करते उस जगह पर कितना बड़ा कुआ हो गया और निचे से पानी आने लगा
सिपाही डर गए और ऊपर आ गए कुए में पानी भर गया
सिपाहियों ने राजा से कहा के खुदाई करते करते कुआ हो गया और पानी ऊपर आने लगा पर हमे कही भी सोना न मिला
राजा को ये सुन कर गुस्सा आ गया उसने सिपाही के बेटे को बुलाया और कहा की वहां कोई सोना नहीं मिला
तुमने झूठ बोला था सिपाही के बेटे ने बोला के मैंने जो सुना वो बता दिया मुझे क्या पता गांव वाले झूठ बोल रहे थे
राजा ने सभा में गांव वालो को बुलाया और पूछा के किसने बात की थी उस पेड़ के पास सोना होने की |
लोगो ने कहा “जनाब वो तो रात को सपना आया था और सिपाही के बेटे ने बिना पूरी बात जाने उसे सच मान लिया और आप से बोल दिया”
ये सुन कर राजा को अपने आप पर गुस्सा आया के उसने बिना बात पूरी जाने पड़ताल किये बात पर यकीन कर लिए
राजा ने सिपाही के बेटे को बहुत सुनाया
इतने में लड़का आया सिपाही को ले कर उसने कहा के महराज मैं इस गांव में नया हूँ रास्ते में मैंने सिपाही की आवाज सुनी और मैंने इन्हे लुटेरों के चंगुल से छुड़ाया सिपाही ने लड़के की हाँ में हाँ मिलायी
राजा खुश हो गया और कहा के “मांगो जो चाहोगे मिलेगा “
लड़के ने कहा ” महाराज मैं चाहता हूँ के आप गांव में साफ पानी का प्रबंध करे
राजा ने उसनी इच्छा मान ली और गांव में खुशिया आ गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *