अगर आपके face में भी किल मुहासे है और आप उनसे परेशान है तो आप घर बैठे बैठे इस समस्या का समाधान कर सकते है जिसके लिए आप घर में पैक बना कर उसे इस्तेमाल कर सकते है
1. PACK
- एक चम्मच नीबू और दो तीन बुँदे ग्लिसरीन डाल कर इसे अछि तरह से मिलाये
- 10 -15 मिनट के लिए इसे अपने फेस पर मसाज करे
- और फिर ठण्डे पानी से मुँह धो ले
- इसे आप हफ्ते में दो बार कर सकते है
- इसे गर्मी और सर्दी दोनों में इस्तेमाल कर सकते है
2. PACK
- तुलसी के पतों का रस निकाले इसे नींबू के रस में मिलाकर मिश्रण तैयार करे
- इस मिश्रण को अपने face पर लगाए
- इससे आपके face के मुहासो से राहत मिलेगी
- इसे सर्दी गर्मी दोनों में इस्तेमाल कर सकते है
3. PACK
- संतरे और नींबू के छिलके को फेकने की बजाए इसे धुप में सूखा ले
- सुख जाने के बाद छिलके को अच्छी तरह से पीस ले
- इसे आप किसी खुले मुह वाली बोतल में डाल सकते है इस पाउडर का इस्तेमाल कई beauty ट्रीटमेंट में कर सकते है
- निम्बू और संतरे के पाउडर ले
- उसमे पॉउडर के हिसाब से गुलाब जल (rose water ) डाले
- और लोशन तैयार करे
- इस लोशन को अपने चेहरे पर लगाए
- सूखने के बाद मुह्ह धो ले
- ये pack आपको दाग धब्बे और किल मुहसो से छुटकारा दिलाएगा
- इसे आप गर्मियों में इस्तेमाल कर सकते है