समझ नहीं आ रहा की अब क्या करूँ – Short hindi Story

मेरा नाम सोनिया है। मुझे समझ नहीं आ रहा की मैं अपनी कहानी कहा से शुरू करूँ। मैं कॉलेज टाइम से एक लड़के से प्यार करती हूँ उसका नाम प्रणव है वो भी मुझे बहुत प्यार करता है पर उस के घर वाले नहीं चाहते की मेरी और प्रणव की शादी हो इस मे एक समस्या है की वो पिछले 9 साल से अमेरिका में रह रहा है और उस को अभी तक सिटीजनशिप नहीं मिली है।

इस कारण वो मुझे वहा नहीं बुला सकता। मेरी उम्र अब लगभग 29 साल हो गयी है और मेरे मम्मी पापा मेरी शादी की बहुत फ़िक्र कर रहे है। वो चाहते है की अब मैं प्रणव को छोड़ कर किसी और से शादी कर लूँ क्युकी उनको लगता है की अब तक प्रणव ने किसी और से शादी कर ली होगी पर मेरा मन अभी भी यही कह रहा है की प्रणव मुझे नहीं छोड़ सकते। अब आप ही बहाये की मुझे अभी प्रणव का इंतज़ार करना चाहिए या अब किसी और से शादी कर लेनी चाहिए।

4 comments

  1. Aise condition main insaan ko khud hi sochna chahiye ki use kya krna hai.
    kyuki khud se bada guru koi nhi hota, jo aapka dil kahe vo aap kreee…

  2. कर लो किसी और तुम शादी तभी अच्छा है जब वो इतना दूर है तो जब तुम को प्यार करता तो काॅल करके बात करता और ऐसा कर रहा है तो वो तुमको धोखा दे रहा

    मै भी यार एक लकड़ी से प्यार करता हूँ और वो तो मेरे टच मे है और इतना जायदा प्यार करता हूँ कि उसके बीना सिर्फ मरने का मन करता है और उसके साथ मेरी रिलेशनशिप को 6 साल हो लेकिन वो मुझसे कहती है कि शादी नही कर सकती है क्योंकि उसके मां बाप नही चाहते जबकि वो मुझे जानते है मेरे पास किसी भी प्रकार से किसी तरह की कोई कमी नही फिर वो कहती है जिन्दगी भर साथ देगी पर साथ नही रहे सकती अपने मां बाप की खातिर अव आप ही बताओ मै क्या करु!
    डीसी सागर 9152411547

  3. कर लो किसी और तुम शादी तभी अच्छा है जब वो इतना दूर है तो जब तुम को प्यार करता तो काॅल करके बात करता और ऐसा कर रहा है तो वो तुमको धोखा दे रहा

    मै भी यार एक लकड़ी से प्यार करता हूँ और वो तो मेरे टच मे है और इतना जायदा प्यार करता हूँ कि उसके बीना सिर्फ मरने का मन करता है और उसके साथ मेरी रिलेशनशिप को 6 साल हो लेकिन वो मुझसे कहती है कि शादी नही कर सकती है क्योंकि उसके मां बाप नही चाहते जबकि वो मुझे जानते है मेरे पास किसी भी प्रकार से किसी तरह की कोई कमी नही फिर वो कहती है जिन्दगी भर साथ देगी पर साथ नही रहे सकती अपने मां बाप की खातिर अव आप ही बताओ मै क्या करु!
    डीसी सागर

  4. कई बार मजबूरियां भी बात नहीं करने देती हैं।
    एक बार उससे बात कर लो, कैसे भी उसका नंबर ढूंढकर!
    उसके बाद ही पता चलेगा, कि वो तुमसे प्यार करता है या नहीं!
    यदि हां, तो बधाई हो; यदि न, तो जीवन में आगे बढ़ो!
    भगवान तुम्हारा साथ दें!🙏🕉️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *