मेरा नाम मोनीका (बदला हुआ नाम) है मैं जालंधर की रहने वाली हुँ। मेरी कहानी बाकी लोगो से कुछ हटकर है। मेरा बचपन हिमाचल मे गुजरा है मै वहा ही पडी लिखी फिर मेरी शादी यहा जालंधर मे हो गई तब मेरी उमर लगभग 21 साल की थी मेरे पती एक Factory मे काम करते थे। जो उनके Boss थे वो ही factory के owner थे।3 साल बाद उनका accident हो गया वो काम करने के काबिल ना रहे।मेरे ऊपर परिवार का बोझ आ गया जिस factory मे मेरे पती काम करते थे मुझे भी वहा काम मिल गया factory के मालिक बहुत अच्छे इंसान है उन्होने मुझे एक computer center से accounts का course करवाया और फिर अपनी factory का सारा accounts का काम मुझे दे दिया शायद वो मुझ पर बहुत ज्यादा भरोसा करते थे। जब भी मुझे पैसो की जरूरत होती मैं उनको कह देती और वो भी मुझे पैसे दे देते। इस तरह हमारी जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी। हमारे boss अपनी family के साथ कही घुमने जा रहे थे वहा पर उनकी car का accident हो गया और उनकी पत्नी इस दुनीया मे नही रही वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे इस कारण वो अंदर से टुट गए उनका काम मे भी मन नही लगता था। वो दिन रात शराब पीते रहते। हमारी factory बंद होने वाली थी। हमारी factory मे करीब 40 worker है। सबको पता था कि अगर कोई सम्भाल सकता है तो वो मैं थी। सब ने मुझे कहा की आप Boss का हर समय ध्यान रखा करो उनकी यह शराब की आदत छुडवा दो। अब मुझ पर अपने परिवार के साथ साथ सारी factory के workers की जिम्मेवारी भी आ गई थी। मैं अपने boss को शराब ना पीने देती जब तक मैं उनके साहमने होती तो वो शराब ना पीते अगर मैं इधर उधर चली जाती तो फटाफट पी लेते पर मेरे साहमने कभी हिम्मत ना करते। पता नही क्यो वो मेरी हर बात मान लेते थे। इस दौरान मैं ज्यादा समय उनके साथ रहने लगी पता नही कब मुझे उनसे प्यार हो गया और उनको भी वह मुझे प्यार करने लग पडे। अब हम दोनो एक दुसरे के बिना नही रह सकते थे। पर कभी भी हमारे बीच कुछ गलत नही हुआ हमारा रिशता एक दम पवित्र था। हमारे boss regular काम पर आने लग पडे इस तरह हमारी कम्पनी फिर profit मे जाना शुरू हो गई। किसी ने मेरे पती को मेरे बारे मे गलत बाते बता दी है। अब मेरे पती हर समय tension मे रहते है। वो समझते है कि मेरे और boss के बीच मे कुछ गलत रिशता है। पर आज तक उन्होने (boss) ने मुझे छुआ तक नही है। हां यह बात सच है मैं और boss एक दुसरे मे प्यार करते है पर इस रिशते को गलत नाम नही दिया जा सकता। पर मेरे पती यह चाहते है कि मैं यह काम छोड कर कही और काम पर लग जाऊ पर हमारे घर का खचॅ कैसे चलेगा। हमारे बच्चो की school की fee कैसे पुरी होगी तो उनके पास इस बात का कोई जवाब नही होता। इस रिशते के बारे मे मै अपने पती को शायद कभी ना समझा पाऊ अगर आप को लगता है मैं सही कर रही हुँ तो मेरी इस post पर अपने comment जरूर करना।