जिंदगी मे कई बार ऐसे मोड आ जाते है जब ना चाहते हुए भी हमे रास्ता बदलना पडता है। मेरी जिंदगी मे भी कुछ ऐसा ही हुआ कि जो मैं चाहता था वो मैं बन ना सका पर इस बात का मुझे आज भी दुख है।
मै एक साधारण परिवार से हुँ। मैं पढाई मे अच्छा होने के कारण 10 +1 मे घर वालो ने मुझे Medical मे दाखिला करवा दिया उस वक्त घर वालो को भी पता ना था कि Medical की fee कितनी होती है। मुझे भी इस बात का अंदाजा नही था। मैं इस बात का दोष घर वालो को नही दे सकता क्योकि उन्होने मुझे अपनी पुरी ताकत से पढाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि मैं आज अच्छी Position पर हुँ। पर आज तक मुझे इस बात का हमेशा दुख रहा है कि मै आज डाक्टर ना बन सका।
10+1मे भी मैं हमेशा school मे first आता था उस समय हमारे class in charge होते थे उन्होने भी कई बार मुझे medical छोडने के लिए कहा मुझे लगता था कि मैं उनकी उमीदो के मुताबिक नही पढ रहा हुँ। इसलिए वो मुझे मना कर रहे है पर मै असली कारण ना जान पाया कि वो ऐसा क्यो कह रहे है।
10 + 2 के पेपर हुए मैं क्लास मे first आया तब मैं अपने class in charge से मिलने गया तब फिर उन्होने कहा तुम B.SC कर लो Medical की line मे ना जाओ तब मैं उनकी यह बात ना समझ पाया मेरे मन मे Doctor बनने की सोची थी।
मैने फिर Premedical Test दिया वह भी मैं पहली बार मे clear कर गया। तब ही मेरी मुसीबत शुरू हो गई मैं Test clear होने के बावजूद भी मैं Doctor ना बन सका क्योकि उसका कारण हमारा Financially कमजोर होना था। हमारे पास इतने पैसे ना थे कि मैं Doctor बन सकता फिर भी मैने हिम्मत ना हारी मैने commerce मे दाखिला ले लिया फिर खुब मन लगा कर पढाई की B.com के बाद मैने M.com के पेपर दिए और साथ साथ, C.A, C W A के पेपर भी देता गया मेरी M.com पुरी हो गई कुछ समय के बाद मेरी C.A, C W A भी पुरी हो गई।
आज मैं बहुत अच्छी Position पर हुँ यह सब मेरे घर वालो के कारण है। जब मैं Premedical test से पास होने के बाद भी Doctor ना बन सका था तब मुझे अपने घर वाले अच्छे ना लगते थे पर आज समझ मे आ गया है कि उन्होने तो अपने सारे पैसे मेरी पढाई मे लगा दिए थे।
इसलिए मैं आप सब से यह कहता हुँ हमेशा अपने घर बालो का आदर किया करो क्योकि वो तो अपनी तरफ से आपको कामयाब करने की पुरी कोशीश करते है।