दोस्तो ये कोई Love Story नही हैं | ये तो हमारी Real Life हैं |
हमें परमात्मा ने ऐसे घर में भेजा जो World का सबसे सुंदर घर है | हमारे Mummy-Papa संसार के सबसे अच्छे Mummy-Papa है | हमने ऐसा सुना है कि घर में सबसे ज्यादा प्यार दो बच्चों को मिलता है एक सबसे बड़े को और एक सबसे छोटे बच्चे को
और मैं घर में सबसे बड़ा हूं | मेरे 4 भाई हैं लेकिन घर में सबसे बड़ा मैं हूं और सबसे लाडला हूं | कोई ऐसी बात नहीं है की जो मेरी पूरी ना हुई हो |मैं Papa का बहुत लाडला हूं लेकिन वो कहते हैं ना कि ज्यादा खुशियों को नज़र ल;लग जाती है | मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ | ये खुशियाँ भी ज्यादा दिन ना रही | फिर वक्त गुजरा और फिर सब पहले जैसा हो गया और जिन्दगी ने एक बहुत बड़ा मोड़ लिया और फिर भी हमने हिम्मत ना हारी | फिर से हम खुशियाँ ढूढने लगे और कुछ खुशियाँ मिल भी गयी थी……
लेकिन जिन्दगी में अभी तक ये नही समझ आया की वो खुशियां झुठी थी या सच्ची | जैसी भी थी बहुत खुबसुरत थी और कुछ वैसे ही थी | अक्सर Life कहती है कि मैं तुम्हें हरा दूंगी हमारा परमात्मा कहता है कि हिम्मत रख मैं तुम्हें हरने नही दूंगा | आज सभी हमारे साथ हैं देखती हैं जिन्दगी कितने Exam लेती है हम हर Exam के लिए Ready है | बस जब कोई बुरे वक्त में साथ हो तो बुरा वक्त ज्यादा देर तक नही रह पाता | Mummy-Papa सोचते थे कि उन्होंने शादी हमारी मरजी से करनी है | पर ये नही हो सका और वो हमसे अलग हो गये| पर अब हम सोचते हैं कि उन्होंने हमारी हर गलती को अनदेखा कर दिया है क्यों ना हम उनकी कुछ गलतियाँ को अनदेखा कर दें | हो सकता हिया जब हम लोग Mummy-Papa बने तो हमें अपने Mummy-Papa की मजबूरियां समझ आ सके | दिल में बहुत सारे Questions हैं जिनका हमारे पास कोई Answer नही है | हम अभी इतने Expert भी नही हुए कि ये सब-कुछ समझ जाएँ | ये हकीकत है कि हमारे Mummy-Papa हमसे अलग रहें न रहें लेकिन हम उनसे अलग नही रह सकते | माना आज हम उन्हें माफ़ नही कर पा रहें जैसे वो हमें माफ़ नही करते थे | चाहे जो भी हुआ गलती हमारी ही थी | हमारी Life भी अजीब सी है खुशियाँ मिलती भी है तो थोड़े वक्त के लिए मिलती हैं शायद इसी का नाम ही जिन्दगी है | सच खें तो जिन्दगी में इतने मोड़ देखें है कि अब ये दिल थक चूका है | हमने अब बस ठीक होना है और ऐसा कुछ करना है के हमारे Mummy-Papa हम पर मान महसूस करें | एक शख्सशियत हमेशा हमसे कहती है कि Practically मैं सोचता हूं कि अब वो समय आ चूका है | देखते हैं हमारी जिन्दगी ने हम हरा देने के लिए कितने ओर मौके रखें हुए हैं
ये थी हमारी Story. दोस्तो मेरे लिए परमात्मा से दुआ करना …………