Hello Friends, मेरा नाम Abhishek है | दोस्तो मैं Jharkhand के Ranchi का रहने वाला हूं दोस्तो मेरी 8th से लेकर 12th class तक की पढ़ाई होस्टल में हुई थी | छुट्टियों में मैं अपने घर आ जाता था | वैसे तो आज तक मुझेकोई लड़की पसंद नही आई लेकिन जब मैं अपने घर के पास एक Centre में 12th की Coaching ले रहा था जहाँ मैं एक लड़की के साथ 3 दिन Classes लगाई थी फिर मैं अपनी Classes लगाने वापस चला गया था | मैं उस लड़की से बात तो नही करता था क्योंकि मुझे लडकियों से बात करने में शर्म आती थी लेकिन मैं उसकी खूबसूरती पर फ़िदा हो गया था | लेकिन मैं अपने घर आकर उसे थोड़ा-थोड़ा भुल गया था | दोस्तो मुझे उसका नाम भी पता नही था | मेरे 12th के पेपर खत्म हो गये थे और मैं कहीं बाहर जाकर नही पढ़ना चाहता था और मैं यहां के ही कालेज में दाखला ले लिया | मुझे बिलकुल भी इस बात का पता नही था कि वो लड़की फिर दुबारा मेरी जिन्दगी में आएगी |
एक दिन मैं Face book चला रहा था तो मैं Friend Request send कर रहा था कि उसे भी send हो गया | मैं जानता नही था कि ये वही लड़की है और मैं Face book पर बहुत Photos Upload करता था और दोस्तों को Tag भी करता था | मैंने उसे भी Tag किया और उसने मेरी Photo पर Comment भी किया कि You are looking great और मैंने उसे Comment में Thanks बोला और इसके बाद कोई बात नही की | फिर मैं एक दिन Photo Upload की उसको मेरी यह Photo अच्छी नही लगी तो मुझे Massage किया कि मेरे साथ Photo add मत किया करो मुझे बुरा लगता है मैंने उसे Sorry बोला फिर उसने मुझसे पूछा कि तुम कहाँ रहते फिर मैंने उसे अपने बारे में बताया | फिर जब उसने मुझसे अपनी पहचान करवाई तो मैं जान गया कि ये वही लड़की है फिर मैंने उससे उसके बारे में बहुत सी बातें पूछी जो कि मुझे पता था तो वो सब सही निकला तो मैंने सिर्फ Friendship के बारे में सोचा लेकिन उसकी बातों को अपने ऊपर रोक नही पाया और उससे प्यार कर बैठा जो कि किसी दुसरे की थी | मैं ऊसके लिए कुछ भी करने को तयार था | लेकिन अचानक एक दिन एक छोटी सी बेसमझी के कारन सब कुछ खत्म हो गया |वो मेरे से नरफत करने लगी लेकिन प्यार कम ना कर पायी | आज भी मैं उससे प्यार करता हूं क्योंकि मुझे अपने प्यार पर भरोसा है मेरा प्यार मुझे एक ना एक दिन मेरा प्यार मुझे जरुर मिलेगा | फिर से वो मेरी जिन्दगी में आएगी |