कोरोना महामारी के चलते जहा लोग घर पर बैठ कर इस बीमारी का सामना कर रहा है और दूसरी तरफ एक ऐसा देश है जिसने कोरोना के चलते एक होटल को खोला है जोकि सोने बना है तो चलिए जानते है की आखिर क्या है इस होटल में खास |
Vitenam के Hanoi शहर में एक सोने का होटल बना है और ये दुनिया का सबसे पहला ऐसा होटल है जो की सोने से बना है और इस होटल को नाम दिया गया है Dolce Hanoi golden lake |
अब आप लोग सोच रहे होंगे की सोने का होटल है तो इसकी कीमत भी ज्यादा ही होगी तो ऐसा बिलकुल नहीं है इस होटल की कीमत है मात्र $ 250 है अगर हम इसे इंडियन रुपये की बात करे तो एक रात की कीमत होगी 20000 हजार|
इस होटल में आपको हर जगह सोना ही सोना दिखाई देगा कमरों में , बाथरूम में, हॉल में , यहाँ तक की चाय के कप भी गोल्ड प्लेटेड होंगे,खाने के बर्तन, नहाने के टब |
इस होटल की 25 मंजिले है अगर इसे बाहर से देखे तो बाहर से भी ये सोने से ढका हुआ है चमकदार दिखाई देता है
लोकडाउन के दौरान जहा सब बंद है यही इस होटल को खोला गया है और होटल के मालिक का मानना है की इस होटल का खर्च सामान्य इंसान भी उठा सकता है लोग इस होटल की खूबसूरती को देखने जरूर आएंगे और यहाँ पर फोटो भी खीचेंगे
ये होटल भी किसी अजूबे से कम नहीं है तो जब वक्त मिलेगा तो जरूर इस होटल की सैर करेंगे |