मेरा नाम कृष्णा है | आज मैं आपके साथ अपनी प्यार की कहानी शेयर करने जा रहा हूँ | हमारे गांव में मेले लगते थे और मैं मेलो में कम जाता था | एक बार मेरे दोस्त ने बहुत ज़िद की मुझे साथ ले जाने की और मैं उसके साथ मेले में चला गया | मेले में मुझे एक लड़की बहुत अच्छी लगी | मैं उसकी तरफ देख कर मुस्कुराने लगा और वो भी मुस्कुरा रही थी | मैं उसके पीछे पीछे उसके गांव पहुंच गया | लड़की भी जानती थी की मैं उसके पीछे हूँ | मैंने अपने दोस्त साथ बात की और उस लड़की के गांव जाने लगा और उससे मिलने लगा | मैं उस लड़की को दिल से प्यार करता था | लेकिन एक दिन मैं उससे मिलने गया और उसके लिए तोहफा ले कर गया | लेकिन बातो में मैं भूल गया तोहफा देना | और वो चली गयी | मैं उसके पीछे गया और मैं हैरान हो गया की वो किसी और लड़के के साथ भी मिल रही थी | उससे पूछा की ये कौन है ? तो उसने बोला की रास्ता पूछ रहा था | मेरे दोस्त ने मुझे उसकी सारि जानकारी दी | की ये पैसे के पीछे जाती है | मेरा दिल टूट गया | और मैं उसे भूल गया |
कुछ समय बाद . . . . . . . . . .
मेरे मामा जी के घर उनके लड़के की शादी पर गया | दिल टूटने के कारण मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था | वहां एक लड़की थी जिसका नाम प्रीत था जो मेरे चेहरे की उदासी पढ़ चुकी थी | और मेरे आगे पीछे मुझसे बात करने लगी | और मेरी दोस्त बन गयी | मामा के घर काफी रिश्तेदार आ रहे थे | इतने मैं मैंने देखा की वही लड़की और उसका परिवार भी वहा आया |जिससे मैं प्यार करता था | और उसने मुझे देखा और नज़रे चुरा कर चले गयी | प्रीत ने देख लिया | और वो समझ गयी के ये वही लड़की है जिसके कारन मेरा दिल उदास है | प्रीत ने उस लड़की से मेरे बारे में कहा के ये लड़का कितना अच्छा है | उस लड़की ने प्रीत से मेरी बुराई की | प्रीत ने मुझे बताया | की तुम मेरे साथ प्यार का नाटक करो और अगर वो तुमसे प्यार करती होगी तो मुझे तुमसे दूर रहने को कहेगी | या तुम से बात करेगी | उसके बाद मैं और प्रीत उसके सामने बाते करते , हस्ते , काम करते ये सब देख लड़की को बुरा लगा और उसने प्रीत को दूर रहने को कहा | लेकिन इन सब बातो मैं ये समझ न पाइया के प्रीत मेरी मदद क्यू कर रही है | मेरे दोस्त में प्रीत को अपनी दोस्त से बात करते सुना की वो मुझे प्यार करती है | ये सुन कर मुझे बहुत बुरा लगा |
शादी खतम हुई और सब अपने घर चले गए | एक दिन एक लड़की आई मेरे पास और उसने कहा के प्रीत का रिश्ता हो रहा है | लेकिन वो तुम से प्यार करती है | मैंने अपनी माँ से बात की उस लड़की से शादी करने की | माँ ने बताया के उस लड़की का रिश्ता जहा हो रहा है वो लड़का तू ही है | मुझे तेरे दोस्त ने सारी बात बता दी थी | लेकिन न तो उसे पता के लड़का कौन है और न ही तुम्हे हमने बताया रिश्ते के बारे में | बस फिर क्या था जब मैं पहली बार गया उनके घर लड़की मुझे देख कर अपनी ख़ुशी संभाल न पायी और मैं भी |