आँखे हमारे शरीर का बहुत ही नाजुक हिस्सा है जिसकी देखभाल करना भी उतना जरूरी है जितना की शरीर के बाकि अंगो की
आँखों की सबसे बड़ी समस्या है आँखों के निचे काले घेरे बनना जिससे अक्सर लोग परेशान होते है लेकिन इन काले घेरे बनने का कारन क्या है?
The reason for DARK CIRCLES
- भोजन पूरी तरह से ना करना
- खून की कमी के कारण
- रात तक जागने के कारण
- काम रौशनी में पड़ने के कारण
- चिंता ता तनाव के कारण
- बहुत ज्यादा टीवी देखने के कारण
- नींद पूरी न होने के कारण
लेकिन आप इस समस्या को दूर कर सकते है घर पर ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से ये सामान आपको घर पर बहुत आसानी से मिल जायेगा
Home Made Eye Pack
- शहद (honey) – 1 चम्मच
- दूध की मलाई (milk cream )- 1 चम्मच
- बादाम का तेल (ALMOND OIL) 2 -3 बुँदे
- इन तीनो को मिक्स करके आँखों के निचे लगाए 15 मिनट के बाद अपनी आंखे साफ कर ले इससे आपकी आखो के काले घेरे ठीक होने लगेगें
mai cucumber ka istemaal karti hun, abse Home Made Eye Pack bhi banaongi, thankyou.