जब कोई लड़का लड़की प्यार करता है तो शुरू शुरू का समय बहुत अच्छा होता है दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते है पल पल की खबर रखते है जो उनसे बन पड़ता है वो करते है शुरू में बाते भी ऐसी होती है की जो दूर नहीं होने देता एक दूसरे को लेकिन ,
जब कुछ समय बीत जाता है और दोनों के पास कुछ नहीं रहता कहने को तो अक्सर लोग कुछ सवालों का सहारा लेते है ऐसे ही
एक बार एक लड़की ने लड़के से पूछा अगर मेरी शादी कल को किसी और के साथ हो जाती है तो तुम क्या करोगे ?
आप लोगो ने भी इस सवाल का जवाब कभी न कभी जरूर दिया होगा
लड़के ने कहा ” अगर तुम्हारी शादी कही और हो गई तो मैं तुम्हे भूलने की कोशिश करूंगा हाँ तकलीफ होगी क्युकि जो सपने मैंने देखे थे वो अब पुरे तो हो जायेंगे लेकिन तुम्हारे साथ नहीं किसी और के साथ अगर तुम शादी करोगी तो कभी न कभी मेरी भी होगी
तुम्हारी शादी का सुन कर प्यार से भरोसा उठ जायेगा दोस्तों को भी कहूंगा की कभी प्यार मत करना
तुम्हारी फोटो को देखूंगा तुम्हारे मेसेज पढ़ कर रोऊँगा अपने परिवार वालो से बाते सुनुँगा तुम्हे बुरा भला बोलूंगा तुमसे बात करने की कोशिश करूंगा बस यही सब कर पाउँगा किओ की अगर मैं बदला लेने का सोचु तो तुम्हारी तुम्हारे परिवार की बहुत बदनामी होगी और तुम तो मुझे देखोगी भी नहीं लड़का जवाब देता देता रोने लगा
और इस पर लड़की कहती है रो मत मैं किसी और से शादी नहीं करूंगी |
अगर अपने भी ऐसे सवालों का सामना किआ है और इस पर अपने क्या जवाब दिया हमे जरूर बताये