एक ऐसा सवाल जो हर लड़की अपने प्यार से पूछती है | love story

जब कोई लड़का लड़की प्यार करता है तो शुरू शुरू का समय बहुत अच्छा होता है दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते है पल पल की खबर रखते है जो उनसे बन पड़ता है वो करते है शुरू में बाते भी ऐसी होती है की जो दूर नहीं होने देता एक दूसरे को लेकिन ,
जब कुछ समय बीत जाता है और दोनों के पास कुछ नहीं रहता कहने को तो अक्सर लोग कुछ सवालों का सहारा लेते है ऐसे ही

एक बार एक लड़की ने लड़के से पूछा अगर मेरी शादी कल को किसी और के साथ हो जाती है तो तुम क्या करोगे ?
आप लोगो ने भी इस सवाल का जवाब कभी न कभी जरूर दिया होगा
लड़के ने कहा ” अगर तुम्हारी शादी कही और हो गई तो मैं तुम्हे भूलने की कोशिश करूंगा हाँ तकलीफ होगी क्युकि जो सपने मैंने देखे थे वो अब पुरे तो हो जायेंगे लेकिन तुम्हारे साथ नहीं किसी और के साथ अगर तुम शादी करोगी तो कभी न कभी मेरी भी होगी
तुम्हारी शादी का सुन कर प्यार से भरोसा उठ जायेगा दोस्तों को भी कहूंगा की कभी प्यार मत करना
तुम्हारी फोटो को देखूंगा तुम्हारे मेसेज पढ़ कर रोऊँगा अपने परिवार वालो से बाते सुनुँगा तुम्हे बुरा भला बोलूंगा तुमसे बात करने की कोशिश करूंगा बस यही सब कर पाउँगा किओ की अगर मैं बदला लेने का सोचु तो तुम्हारी तुम्हारे परिवार की बहुत बदनामी होगी और तुम तो मुझे देखोगी भी नहीं लड़का जवाब देता देता रोने लगा
और इस पर लड़की कहती है रो मत मैं किसी और से शादी नहीं करूंगी |
अगर अपने भी ऐसे सवालों का सामना किआ है और इस पर अपने क्या जवाब दिया हमे जरूर बताये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *