दोस्तों मेरा नाम काव्या है मैं आज आपके साथ अपने जीवन का एक किस्सा शेयर करने जा रही हूँ दोस्तों मैं जब ग्याहरवी कक्षा में थी मेरे स्कूल में लड़का और लड़की दोनों पढ़ते थे तब कुछ नए बच्चो ने दाखिला लिया
एक दिन मैं और मेरी दोस्त हम पानी पीने जा रहे थे तभी एक लड़का हमारी तरफ आया और उसने पूछा
“Excuse Me” क्या आप मुझे बता सकते है कि निशा मैडम कहाँ मिलेंगे “
तब हमने पूछा ” आप new admission हो “
लड़के ने कहा “yes “
new student होने के कारण हमने उसके साथ prank किया और बाथरूम का रास्ता बता दिया और हम अपनी कक्षा में चले गए निशा मैडम उस समय हमारी ही कक्षा में थी |
थोड़ी देर बाद वो लड़का हमारी कक्षा में आ गया मैं और मेरी दोस्त अपने आप को छिपाने लगी ताकि वो हमे देख न ले
तब नीशा मैडम ने उसे कहा के तुम इसी कक्षा में बैठोगे कियो की commerce की कक्षा यही है ये सुन कर हम घबरा गए वो लड़का आ कर हमारे पीछे बैठ गया |
इतने में दूसरे विषय की घंटी बज गयी और निशा मैडम चले गए और फिर उस लड़के ने हमसे कहा “आपने मुझे गलत रास्ता क्यू बताया “
तब मैंने झूठ बोल दिया कि ” अरे नहीं मैंने सही बताया था उस समय मैडम बाथरूम ही गयी थी “
इतने में दूसरी टीचर आ गयी और हम शांत हो गए इस तरह पूरा दिन निकल गया हमने दोबारा बात नहीं की
अगले दिन हमारी कक्षा का टेस्ट था और मैं सुबह जल्दी निकलने वाली थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण मुझे देरी हो गयी रास्ते में चलते चलते बारिश और तेज़ हो गयी सारे रास्ते पानी से भर गए और मैं एक घर के पास खड़ी हो गयी
तभी उस घर के अंदर से कोई बाहर आया और जब मैंने देखा की ये तो मेरी कक्षा का ही लड़का है जिसके साथ मैंने मज़ाक किया था
मैं बिना कुछ बोले बारिश में आगे जाने लगी तब उसने मुझे रोक लिया मैं घबरा गयी की कही कल की बात का गुस्सा आज न निकाल ले
मैंने उससे कहा ” ये क्या बतमीज़ी है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे रोकने की मेरा हाथ छोड़ो नहीं तो मैं शोर मचा दूंगी “
लड़के ने कहा ” सबको अपनी तरह समझा है मैं भी स्कूल ही जा रहा हूँ गाड़ी में तो सोचा के तुम भी चलो बारिश से बच जायेगी और रस्ते भी सारे पानी से भरे है तो इस लिए रोका “
इतने में जोर से बिजली चमकने लगी और मैं डर कर उसके पास चली गयी
तब लड़के ने कहा ” अब ये क्या है अब तुम अपने आप मेरे पास आई तो मैं शोर मचाऊ “
ये सुन कर मुझे हस्सी आ गयी और हम दोनों साथ स्कूल गए धीरे धीरे हम अच्छे दोस्त बन गए वो मुझे अच्छा लगने लगा और वो भी मुझे पसंद करता था एक दिन हिम्मत कर के मैंने उससे अपने दिल की बात बोल दी