क्या आप भी मौसम की वजह से रूखे बालों से परेशान हैं? अगर ऐसा है तो आप अपने बालों को घरेलू उपायों के साथ मुलायम और बालों की शाइन को वापस ला सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं, किसी से कोई सामान मंगवाने की ज़रूरत नहीं बल्कि आपके घर पर ही मोजूद सामान से आप हेयर स्मूथनिंग पैक बना सकते हैं। उसके लिए आपको –
- दही
- शहद
- और नारियल या सरसो के तेल की ज़रूरत पड़ेगी।
आप एक कटोरी ले उसमे दही, शहद और नारियल या फिर सरसो के तेल को बराबर मात्रा में डालकर मिला लें, फिर इस पेस्ट को अपने सुन्दर केशों पर लगाए और 1 घंटे के लिए छोड़ दे, बाद में इसे पानी के साथ धो ले। आप अपने बालों के रूखेपन से हमेशा के लिए आज़ादी पा लेंगे यदि आप इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करेंगे।
यदि आपको दही पसंद नहीं या फिर एलर्जी हो तो आप केले या अंडे का प्रयोग भी कर सकते हैं, केले का प्रयोग आप एक दिन पहले यानि की रात को सोने वक्त या फिर बलून को धोने से पहले भी कर सकते हैं, मगर अगर आप एक दिन पहले इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।