A Girl was Addicted Love story - in hindi.

A Girl was Addicted Love story – in hindi.

Hello Friends, मेरा नाम Abhinav है | मैं 9th Class में पढ़ता हूँ एक दिन मैं School जा रहा था तो एक लड़की आगे जा रही थी और मैं अपने ध्यान में था तो वो मुझसे टकरा गयी| मैंने उसको उठाकर उसका चेहरा देखा तो मैं तो उसका उसी तरफ ही दीवाना हो गया | फिर वो चली गयी | मैं भी School चला गया तो जब मैं अपनी Class में गया तो वो मुझे अपनी Class में ही बैठी दिखी | फिर मैंने उसे Sorry कहा और वो बोली कि कोई बात नही | मैं उसे बोला कि आप मेरी दोस्त बनोगी तो उसने Smile की और चली गयी | फिर दुसरे दिन वो मुझे मिली तो मैंने उसे बोला कि अपना नाम क्या है तो वो बोली कि मेरा नाम Vandhna है तो फिर उसने कहा कि आपका नाम क्या है तो मैंने कहा कि मेरा नाम Abhinav है | फिर ऐसे ही हमारी एक-दुसरे से बात होती रही | धीरे-धीरे से फिर हम एक-दुसरे के करीब आने लगे |

 

फिर एक दिन मैंने उसे अपने दिल की बात बताने के लिए Class में बुलाया और कहा कि मैंने आपसे कुछ बात करनी है | वो बोली कि मैंने भी आपसे कुछ कहना था तो मैंने कहा कि क्या कहना था तो हम आपस में एक दुसरे से बोलने लगे कि पहले आप बताओ –पहले आप बताओ फिर मैंने कहा कि चलो दोनों एक साथ बोलते हैं तो उसने बोला कि चलो ठीक है | फिर हम दोनों ने एक साथ I Love you बोला |फिर मैंने अपने घर वालों से बात की और उसे अपने घर वालों से मिलवाया और उसने भी मुझे अपने घर वालों से मिलवाया | दोनों कि घर वालों को हम पसंद आ गये फिर हमारे घर वालों ने हमारी Engagement कर दी अभी कुछ समय बाद हमारी शादी होने वाली हैं और हम दोनों बहुत खुश हैं……….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *