Andha Lekin Cute Vala Pyar - Love story in hindi

Andha Lekin Cute Vala Pyar – Love story in hindi

Hello दोस्तो, मेरा नाम Manish है | मैं आपको अपनी कहानी बताने जा रहा हूँ | हमारी कहानी 9th Class में शुरू हुई थी तब हमारी Class का Trip बाहर घुमने जाना था | हमारा Trip Shimla में घुमने गया वहां मैंने एक लड़की को पहली बार देखा था | उसे देखने के बाग़ मैं जैसा पागल सा हो गया था | वो बहुत ही खुबसुरत थी | लेकिन मैं उसे यह नही पता चलने दिया कि मैं तुम्हे पसंद करता हूँ | मैं उसे छुप-छुप कर देखता था | हमने वहां एक Paying guest में Stay किया था | उसपर एक लड़का Line मार रहा था इसलिए वो थोड़ी उदास सी लग रही थी | फिर हमने घुमने भी जाना था | हम सब घुमने चले गये | मैं तो उसे ही देखता रहा | हमारी Teacher ने हमारी एक-दुसरे से पहचान भी करवाई | वो Teacher की ही बहन थी | वो वहां मेरे पास में ही रहती थी | फिर हमने एक साथ में बहुत मस्ती की | लेकिन मैं उससे इतना अच्छे से बात नही कर पाया क्योंकि मुझे डर लगता था | फिर हम Trip से वापस आ गये और सब अपने-अपने घर चले गये |

फिर एक दिन ऐसे ही उससे मेरी बात हो गयी और मैं तो ख़ुशी से पागल हो गया फिर हमारी रोज़ एक-दुसरे से बात होती थी | धीरे-धीरे हम एक अच्छे दोस्त बन गये | फिर 5 महीने बाद जाकर मैंने उसे Purpose किया | लेकिन उसने बोला कि हम हमेशा दोस्तों की तरह रहेंगे | मैं बोला ठीक है और हमारी दोस्ती ऐसे ही चलती रही | फिर एक दिन उसने मुझे खुद ही I Love You बोला और मैंने Accept कर लिया | फिर एक दुसरे के प्यार में कैसे एक साल बीत गया कि पता ही नही चला | फिर किसी ने उसके घर पर बता दिया | उन्होंने उसका फ़ोन फ़ोन छीन कर तोड़ दिया और उसने किसी भी तरह करके यह बात मुझे बताई और मैं एक-दम से टूट सा गया | हमको एक-दुसरे से मिले बहुत देर हो चुकी थी अब हमें वापसी की कोई भी उमीद नही थी | फिर एक दिन मेरे Number पर किसी unknown Number से फ़ोन आया | मैं फ़ोन उठाया और मैं आवाज़ सुनकर Shock गया | वो आवाज़ मेरी Soul की ही थी | ऐसे लग रहा था कि जैसे एक पल के लिए मुझे मेरी मंजिल मिल गयी हो | अब हम Normally है और एक-दुसरे से मिलते भी हैं मुझे बीएस उससे प्यार के बिना और कुछ नही चाहिये वो भी मेरे से बहुत प्यार करती है मैं चाहता हूँ कि भगवान मेरी उम्र भी उसे लगा दे

I love so much my Sweet Soul………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *