Hello दोस्तो, मेरा नाम Kartik है | मैं Muradabad से हूँ और मेरी Girlfriend भी वहां से थोड़ी ही दूर एक गाँव में रहती है | उसका नाम Divya है | ये बात उस समय की है जब मैं 9th Class में था | हम दोनों School जाते वक्त रास्ते में मिले थे | हम दोनों एक साथ बैठ कर पढ़ते थे | एक दिन हम दोनों School में बैठकर पढ़ रहे थे तो Divya के पापा भी वहां आए हुए थे तो Divya कुछ काम गलत क्र रही तो Teacher ने देखा और बोला कि मैं तुम्हे बहुत पीटूँगा | तो उसके पापा बोला कि सर मेरी बेटी को मत डांटिये | मैं हसने लगा | बाद में मुझे पता हजी नही चला कि मुझे उसे इतना प्यार कैसे हो गया |
मैं उसे देखे बिना खाना नही खता था | एक दिन वो किसी और शहर में चले गयी| बहुत देर तक वो मुझे दिखाई नही दी | फिर वो एक दिन मुझे मिली | मैंने उससे उसका फोटो माँगा और उसका Number मांगा तो वो बोली कि घर में है, कल लाकर दूंगी | फिर एक दिन मुझे पता चला कि वो कहीं Coaching के लिए जाती है | मैं वहां उसको देखने के लिए जाता था | एक दिन सुबह मैं School में उसके साथ थोड़ी सी बात कि थी | हमारे बीच कोई बात हुई कि वो रोने लगी | मैंने बोला कि हमारे बीच जो भी हुआ वो अपने पापा को मत बताना | तो वो बोली कि मैं पापा को तो पक्का बताउंगी | फिर मुझे डर लगने लगा | जो School का Owner था वो Divya का रिश्तेदार भी था | उसने मेरे पापा को बता दिया और Divya के सामने School के Owner ने भी मुझे मारा और मेरे पापा ने भी मुझे मारा | लेकिन मैं फिर भी उन सबके सामने हस रहा था | क्योंकि Divya मेरे सामने थी तो कोई चोट महसूस ही नही हो रही थी | लेकिन हम दोनों की Caste अलग-अलग थी | उसके बाद मैं कुछ कारणों के कारन उसे भूल नही पाया | मुझे पता चल गया कि मेरा प्यार एक-तरफा है | लेकिन वो आज किसी दुसरे की हो चुकी है | और वो अब Panipat में रहती है | उसकी शादी June 2016 में हो गयी है लेकिन मैं आज भी उसकी याद में खोया रहता हूँ | मैं भगवान से हमेशा यही मांगता हूँ कि किसी को एक तरफा प्यार ना हो | अब मेरी जिन्दगी धुन्धली हो गयी है |………..