हेलो फ्रेंड्स, मैं हूँ रोमी और मैं जम्मू का रहने वाला हूँ। मैंने कशिश के साथ बेइंतेहा महोबत्त की मगर वो मेरी सच्चे प्यार का मूल्य नहीं चूका पायी। वो समझ ही नहीं पायी की प्यार क्या है और इसे किस तरह हम ज़िंदगी भर निभा सकते हैं। उसने मेरी महोबत्त को समझा ही नहीं, शायद वो कभी समझना ही नहीं चाहती थी या फिर मेरे नसीब में ही उसकी महोबत्त नहीं थी।
मैंने पहले कशिश से प्यार किया फिर उसके साथ शादी की, मगर शादी के 6 महीने बीतने के बाद मैंने उसे कैनेडा भेज दिया क्योंकि उसका सपना था की वो कैनेडा में जाकर पढाई करे। मैंने उसका हर शोक पूरा किया। लेकिन जैसे ही 2 साल पुरे हुए उसने मुझे कैनेडा से ही divorce के पेपर भेज दिए। उन्हें देक्गह कर मैं दांग रह गया। न जाने उसने ऐसा क्यों किया। वो अक्सर कहा करती थी “तुम ही मेरे सब कुछ हो मुझे और कुछ नहीं चाहिए” और आज वो मुझे ही भूल गयी।
उसने मुझे बहुत बड़ा धोखा दिया और मेरे प्यार को गलत साबित कर दिया। आज मुझे अफ़सोस है की मैंने उसपर भरोसा करके अपने ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती की है। जो मेरे साथ हुआ भगवन करे कभी किसी और के साथ न हो। उसने न तो सिर्फ मेरा भरोसा और प्यार तोड़ा बल्कि मेरा पैसा भी बर्बाद कर दिया।