Hello Friends, ये मेरे प्यार की कहानी है | जब मैं Collage में पढ़ता था तो मेरी एक दोस्त Punam थी | हम दोनों कि दोस्ती की शुरुआत Collage में हुयी थी | हम दोनों रोज़ एक साथ घर आते थे | पता ही नही चला कि कैसे हम दोनों दोस्ती के रास्ते प्यार के रास्ते पर पहुंच गये | हम द्नोही एक साथ घूमते थे | उसके लिए तो ये सब एक Time paas ही था | जब मैंने उसे Purpose किया तो उसने मेरा दिल तोड़ दिया | उसने मुझे मना घर दिया | मैंने जब उसे पूछा कि अभी तक जो हमारे बीच था वो सब क्या था | उसने कहा कि वो प्यार था लेकिन अब नही है | उसने मेरी Life ऐसी कर दी कि आज भी मैं उसे भूल नही सकता | अब तो मुझे प्यार के नाम से भी डर लगता है |
College time ka pyaar hi bada dilchasp hota hai, kya din the yaar.