Hello दोस्तो, मेरा नाम Raj है | मैं रोज़ की तरह Facebook चला रहा था तो फिर मुझे एक लड़की मिली जो बहुत ही खुबसुरत थी तो मैंने उसे Request की तो उसने accept कर ली But वो Massage का reply नही देती थी फिर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने भी उसे Unfriendly कर दिया | फिर उसे मुझे Poke किया | फिर मैंने सोचा कि यह तो वही है जिसको मैंने Unfriendly किया था | फिर मैंने उसे Request की तो उसने accept नही की | वो मुझपर गुस्सा थी | फिर बाद में हमारी बात होने लगी |
फिर एक दिन मैंने उससे No. माँगा तो उसने नही दिया | फिर कुछ दिन बाद उसने No. दे दिया | फिर मुझे उससे बात करना बहुत अच्छा लगने लगा | उसकी हर बात पर मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी | फिर उससे बात किये बिना बहुत अजीब लगने लगा | फिर मैंने अपने-आप को काम में Busy कर लिया कि उसकी याद ना आए | फिर मैं उससे बातें करने के लिए बहुत देर रात तक जगता था | फिर उसे भी मुझसे प्यार होने लगा था | वो मेरी आदत बन चुकी थी | फिर एक दिन मैंने उसे Purpose कर दिया | वो बहुत खुश थी लेकिन उसने कोई भी जवाब नही दिया | कुछ समय बाद वो मुझपर गुस्सा हुई | उसने मुझे Block कर दिया | मैं डर गया क्योंकि मैं उसे खोना नही चाहता था |
फिर मैं अगले दिन ही उससे मिलने गया | उसने मुझे देखते ही Kiss किया | वो बहुत ही Cute थी | हम कुछ देर बैठे और एक-दुसरे से बातें की | मेरा मन कर रहा था कि मैं उसे देखता ही रहूँ | वापस आते समय उसने बोला कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ | फिर हर दिन हमारा प्यार बढ़ता गया | हम एक दुसरे से मिलते हैं. और एक दुसरे से बहुत प्यारी बातें करते हैं ………..