Hello दोस्तो, मेरा नाम Nima है | मैं अपने प्यार का नाम नही बता सकती | पर आप उसे Raja के नाम से बुला सकते है | ये बात तब की है जब मैं Job करती थी | एक बार हमारे Office में पार्टी थी | वो अपने दोस्त के साथ वहां आया हुआ था हम दोनों वहां पर मिले | पहले तो मैंने उसे अनदेखा कर दिया क्योंकि मैं प्यार के चक्र में नही पड़ना चाहती थी | क्योंकि जब मैं उससे मिली थी तो उससे पहले मेरा एक Breakup हो गया था | उसके बाद मैं प्यार नही करना चाहती थी और वो भी पहले किसी से प्यार करता था और भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था और ना चाहते हुए भी मुझे प्यार हो गया | मैं पार्टी में अपनी बहन के साथ गयी थी तो हम सब आपस में बात कर रहें थे तो बीच में ओ भी हमारे पास आकर बैठ गया | तब भी मैंने उसे अनदेखा कर दिया | हम लोग आपस में बैठकर बातें कर रहें थे तो तभी मेरी नजरें उस पर पड़ी तो वो फ़ोन पे लगा हुआ था तो मैंने उसे ऐसे ही बोल दिया कि हमारे साथ भी बात कर लो | Girlfriend के साथ बाद में बात कर लेना | वो बोला मेरी कोई Girlfriend नही है तो मैंने बोला सब की होती है लेकिन कोई खुद थोड़ा बताता है | लेकिन उसने कहा कि सच में मेरी कोई Girlfriend नही है | मैं बोला क्यों तो इसी Matter पे हमारी बात शुरू हो गयी | फिर उसने मुझे अपने बीते हुए समय के बारे में बताया | उसके बाद पार्टी खत्म हुई और हम सब घर जाने लगे पर उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था | जैसे ही बाहर ए तो उसने अपने दोस्त को कहा कि यार आज रात बाहर ही रहते हैं | हम लोग एक ही Office में काम करते थे तो बहुत ही Friendly थे | मेरी बहन को कुछ नही पता चला और बातों-बातों में हम दोनों Night Out हो गये | मैं पीछे गाडी में बैठी थी और वो गाड़ी चला रहा था | रात का 1 बजा था | जिसमें 6 लोग थे हमारे दो Teacher, मेरी दो बहनें, वो और मैं थे | ऐसे ही गाड़ी में बात चली और उने मुझसे Number मांगा और मैंने दे दिया | ऐसे ही फिर हमारी बात शुरू हो गयी | आज हमको साथ में रहते हुए 4 साल हो गये हैं | वो भी मुझे बहुत प्यार करता है लेकिन एक Problem है कि उसमें गुस्सा बहुत है | उससे मुझे हर ख़ुशी मिलती है | हम हर रोज़ एक दुसरे से मिलते हैं | मेरे घर में सबको पता लग चूका है कि मैं किसी से प्यार करती हूं अब उसकी बहन की शादी होने वाली हैं उसने मुझे Promise किया था कि वो अपनी बहन की शादी में सबसे मिलाएगा | देखो अब आयेगा हमारा क्या होता है |
Please परमात्मा से prayer करना के हम दोनों एक हो जाएँ…….