Hello दोस्तो, मेरा नाम Mukesh है | मैं आपको अपनी कहानी सुनाने जा रहा हूँ जब मैंने 9th में नए School में Admission लिया था तो मेरा School का पहला दिन था | मैं बहुत ही खुश था | मैं सोचता था कि कोई GF बनाऊंगा और उसके साथ Time pass करूंगा | मेरे बहुत सारे दोस्त बन गये थे धीरे-धीरे मेरी मुलाकात एक लड़की से हुई | उसका नाम Reena था | वो Class में सबसे हुशिआर थी | और वो बहुत ही Simple और Cute थी | मेरी और उसकी धीरे-धीरे बात आगे बढ़ने लगी | मैं उसका एक अच्छा दोस्त बन गया | वो जब अच्छे Marks से भी पास हो जाती थी तो भी रोया करती थी क्योंकि मेरे Marks बहुत कम आते थे | उसकी आँखें बहुत मस्त लगती थी
एक बार मैंने उसे कह दिया कि मैं तेरे प्यार में पागल हूँ | तो Reena बहुत ही खुश हुयी क्योंकि वो भी मुझे चाहती थी | उससे धीरे-धीरे बात करना और उसके पास जाना बहुत ही अच्छा लगता था | सारे School को पता था कि मैं उससे प्यार करता हूँ | हम एक साथ घुमने भी जाते थे | मैंने अब सोचा कि अब मुझे उसे शादी के लिए Purpose करना चाहिए | मैंने अब उसे Purpose कर दिया | फिर कुछ दिन दिन बाद Reena ने बोला कि मेरा पहले से ही Boy Friend है | ये सब सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया | फिर उसने मुझे अपने Boy Friend से मिलवाना चाहा तो मैंने कहा कि चलो मिलकर देखते है | उसका नाम Udit था | हम तीनों ने मिलकर उस दिन बहुत Enjoy किया | हम उसके बाद बहुत अच्छे दोस्त बन गये | एक दिन अचानक से Reena ने मुझे Purpose किया वो दिन मेरी जिंदगी का बहुत ख़ुशी का था | उसने कहा कि Udit ने मुझे छोड़ दिया है | उसके बाद हम एक-दुसरे के साथ रहने लगे | फिर हमारे Exam आ गये | आखिर पेपर के दिन मैंने उसे Udit के साथ घूमते हुए देखा | मैंने उससे पूछा तो Udit ने बोला कि ये मेरी GF है | हम रोज़ एक साथ घूमते है | मैं पूरी तरह टूट गया और रोने लगा | मैंने Reena से बोला कि ये सब क्या चल रहा है | मैंने अब उसे बोला कि आज तू बता कि तू किसे प्यार करती है तो उसने कहा कि ये सब मैं तुम्हे चिड़ाने के लिए कर रही थी | उसने मुझे Hug किया और बोली I Love You Mukesh…..
फिर उस दिन से अब हम दोनों एक साथ हैं |