मैं आजकल English Speaking का कोस॔ कर रही हुँ वहां Centre पर एक लड़का मुझे बहुत पंसद है। शायद वो भी मुझे पंसद करता है। बहुत सीधा-सादा शायद उसने कभी लड़कीयों से कभी बात न की हो ऐसा लगता है। जब भी मैं उसे बुलाने की कोशिश करती हूँ। तो वो दूर हो जाता है। हर वक्त मुझे उसको देखना अच्छा लगता है।कई बार मेरी Teachers भी मुझे टोक चुकी है। वह कहती है Student तुम्हारा ध्यान कहां पर है। पढ़ाई पर ध्यान दो पर कया करूँ यार ये दिल है कि मानता ही नहीं।
मै उसके पास जानें की हर कोशिश कर चुकी हूँ। पर हर बार वो कोई ना कोई बहाना बना कर मुझ से दुर चला जाता है। मुझे पता है कि वह मुझे Like करता है।पर श॔माता है।मेरे पास आने से भी डरता है। एक बार जब कापी लेने के बहाने मेरा हाथ उसके हाथ को लगा तो उसका चेहरा देखने लायक था।
अब तो बार बार मैं उसे हाथ लगाने की कोशिश करती हूँ। हर बार उसके माथे पर पसीना आ जाता है। मुझे बढ़ा मज़ा आता है। उसे तंग करने में। कल जानबूझ कर मैनें उसे कहा मैं अपनी Activa घर छोड़ कर गई। और उसे घर छोड़ने के लिए कहा। वो अपनी Bike पर मुझे छोड़ने तो जा रहा था पर बहुत डरा हुआ था। जाते जाते मैंने उसकी पीठ पर हाथ लगाया वह इतना डर गया कि पीछे मुड़ कर भी नहीं देख सका और मुझे गली में छोड़ कर सीधा भाग गया। जैसे भी है पर I Love Him Very Much शायद कभी तो दिन आऐगा जब वह मुझे कहेगा I Love You……