Hello दोस्तों, मैं आपको अपने प्यार की कहानी सुनाता हूँ | मेरा नाम Rohit है | ये बात उस वक्त की है जब मैंने 10th के पेपर पास किये थे | तब मैंने नया फोन लिया था | मेरे सारे दोस्त Social Sites का ईस्तेमाल करते थे | मैं भी वो सब कुछ चलाने लगा | एक दिन शाम को मैं Instagram use कर रहा था तो मैंने एक लड़की को Request Send की | उसका नाम Sara था | उसने Request accept क्र ली और मैं उसे Message पर Hi लिखकर भेजा | सामने से भी Reply आ रहे थे | मुझे उससे बात करने में तो इतना कुछ ख़ास नही लगा और मैंने उसे By बोल दिया | फिर अगले दिन मैंने उस लड़की की Profile देखी और तभी मैंने उसकी Friend List में एक लड़की को देखा जिसका नाम Suman था | मुझे उसकी Profile देखी और मुझे अच्छी लगी और मैंने सिर्फ उसे Message किया लेकिन Request Send नही की | फिर शाम को उसका Message आया कि आप कौन | और मैंने लिखा कि Instagram Friend. तो हमारी बात शुरू हो गयी |
एक बात उसमें ये थी कि उस लड़की में Attitude बहुत था और मुझे Atitude Girls पसंद नही थी तो मैं उससे कम ही बात करता था | तो उसकी जो दोएत Sara थी उससे मेरी अच्छी बात होने लगी | उन्होंने एक Group बनाया हुआ था और उसने मुझे वहां Add कर दिया तो उस Group में Suman भी थी | Group में मेरी बातें होने लगी और मैं सबका अच्छा दोस्त बन गया और Suman भी मेरे Message का अच्छे से जवाब देने लगी | वो काफी अच्छी Nature की लड़की थी और 5 Aug को मेरा Birthday था और सबने मुझे Wish की लेकिन Sara ने नही की | मैं थोडा उदास था कि उसने क्यों नही किया | मुझे वो अच्छी लगने लगी थी | फिर उसी दिन शाम को एक Number से मुझे Personal Message आया और Message में मुझे Happy Birthday Wish कर रखा था | मैंने सोचा कि शायद Group में से किसी का Number होगा तो ये Number Sara का था | मैंने बहुत खुश हुआ और मैंने उसे Thanks बोला | फिर उसने बोला कि उसे Birthday Party चाहिए |लेकिन मैंने उसे Sorry बोला क्योंकि मैंने अपना Birthday कभी भी Celebrate नही किया था और ना ही हमारी Family में कोई करता है | उसने Celebrate ना करने का कारन पूछा और मैंने उसे बता दिया और उसने Ok और By बोला दिया | मुझे लगा कि उसे बुरा लगा होगा |
फिर उसके कुछ समय बाद मुझे मेरे एक दोस्त Harry का फोन आता है | तो उसने बोला कि तू अभी उसके घर आजा तो मैंने पूछा कि क्यों तो उसने कहा कि कुछ काम है | तो ममें वहां चला गया | जब मैं वहां गया तो मेरे सभी दोस्त वहां थे और उन्होंने मेरे लिए मेरा Birthday Celebrate किया था तो मैंने सभी को Thanks बोला | तभी सामने से मुझे Sara आती हुई दिखाई दी और उसने मुझे Wish की | मैं तो देखते ही रह गया था और सब ने मुझे कहा कि Thanks हमें नही Sara को बोला इसने ही तेरे लिए ये Party की है |
मैं बता नही सकता कि मैं कितना खुश था और उसे पसंद करने लगा था | हमारी काफी अच्छी दोस्ती हो गयी और उसका Birthday आने वाला था तो मैंने सोच लिया था कि मैं उसके Birthday पर उसे Purpose कर दूंगा | मैंने उसके लिक्ये बहुत तयारी की थी | उसके लिए बहुत सारे Gifts, Chocolates, Rose आदि सब कुछ उसके लिए त्यार कर रखा था और उसके Birthday के एक दिन पहले उसका Message आता है कि Rohit मुझे तुम्हे कुछ बताना है तो मैंने कहा कि हां बताओ तो उसने बोला कि मेरा एक बचपन का दोस्त है Daksh और हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे कहती खाई कि तुम्हे पता है कि उसने मुझे Purpose दिया है | ये सुनकर मेरा दिमाग घूम गया और मेरी आँखों से आंसूं बहने लगे |
मैं उस दिन बहुत रोया और आगे उसने क्या Message भेजे थे मैंने नही पढ़े | अगले दिन उसका Birthday था और उसने एक Party भी रखी थी और उसने मुझे Special बुलाया था | लेकिन मैं नही गया और अपना फ़ोन Off कर दिया था मैं किसी से बात भी नही कर रहा था और मेरे घर पर मेरे दोस्त भी मुझे बुलाने आया कि Party में चल लेकिन मैं नही गया | मैं शाम को घर की छत पर बैठा हुआ था और मैं रात के 10 बजे तक अकेला बैठा रहा | तभी मुझे कोई आता हुआ दिखा और वो Sara थी | वो मुझसे बात करना चाहती थी लेकीन मैं नही क्र रहा था | तभी उसने मुझे बोला कि क्या हुआ तुझे मैंने कहा कि तेरे से प्यार हो गया है | तू समझती क्यों नही तो ये सुनकर वो मेरे से चिपक गयी | तो मैंने बोला कि ये क्या है तो उसने बोला कि पागल मैं सच्च में तुझसे प्यार करती हूँ | तो मैं Confuse था कि ये तो Daksh से और फिर मुझसे ये तू क्या बोल रही है मैंने उससे ये सब पूछा तो उसने बोला कि पागल Daksh ने मुझे Purpose किया जरुर था लेकिन मैंने Accept नही किया क्योंकि मैं तुझसे प्यार करती हूँ | मैंने तो तुझे उसी दी Purpose क्र दिया था लेकिन तुझने कुछ नही बोला और मैं खुद पर गुस्सा कर रहा था कि मैंने आगे Message क्यों नही पड़ा |
आज हम दोनों बहुत अच्छे है | उमीद करता हूँ कि आपको हमारी कहानी पसंद आई होगी |
online love maine bhi kiya tha, magar sacha wala