Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Sethi है | मैं B.tech Graduation कर रहा हूँ | मुझे जो प्यार हुआ वो और किसी से नही… अपनी बड़ी भाभी की बहन से हुआ | मेरी इस लव स्टोरी को आज 7 साल हो गये थे |
मैं उससे बहुत प्यार करता था और वो भी मुझसे बहुत प्यार करती थी | उसने बचपन में बहुत दुःख देखा था और मैं उससे शादी करके उसे वो सारी खुशिया देना चाहता था जो उसे कभी मिली न हो | मगर उसने मेरे प्यार के बदले मुझे वो दिया जो मैंने कभी सोचा ही नही था | मेरे साथ relationship में रहते हुए वो किसी Sanjay नाम के लडके के साथ 4 साल तक relationship में रही और मुझे कभी उसके बारे में नही बताया | एक बार की बात है जब मैंने उसे कहा था कि अगर हम दोनों में से किसी ने भी अगर एक- दुसरे को धोखा दिया तो भगवान हमारी कभी शादी नही होने देंगे और इतनी लम्बी relationship में उसने मुझे धोखा दिया वो भी इतना कि आज मैं बहुत hurt हुआ हूँ और आज मैं उससे इतनी नफरत करता हूँ कि मैंने उससे वादा किया है कि अब कभी अपना चेहरा नही दिखाऊंगा और उससे भी कहा है कि अगर कभी उसने मुझे थोड़ा सा भी प्यार किया हो तो मुझे कभी Call नही करे | आज उसकी वजह से मुझे प्यार के नाम से भी नफ़रत हो गयी है | अब कुछ हो न हो मगर मुझे कभी किसी से प्यार नही होगा |
आज वो मुझे कहती है कि वो आज भी मुझसे बहुत प्यार करती है वो इसे अपनी सबसे बड़ी गलती बताती है और कहती है कि ये गलती कभी नही होगी | मगर मैंने उसकी हर गलती माफ़ की यहाँ तक कि उसकी गलती पकड़ी जाने पर भी उसे माफ़ कर दिया मगर उसने हमारे रिश्ते को झूठ की नींव पर खड़ा कर दिया था और मुझे उस लडके से पता चला कि वह दोनों 4 साल से relationship में रह रहे थे | Sanjay उसके घर के पास ही रहता था और वह उसके पास पढ़ने जाती थी और वही से उन दोनों की relationship चालू हुई और अब उस Sanjay की शादी हो चुकी है और वह मुझसे आज कहती है कि अब हमारे बीच कुछ नही है और अब उन दोनों के बीच कुछ नही है और अब वो दोनों बात भी नही करते मगर ये भी झूठ था मैंने उस Sanjay से बात की और वो कहता है कि हम दोनों अभी भी एक-दुसरे के contact में हैं एक-दुसरे से अब भी बातें करते हैं मगर अब हम सिर्फ दोस्त हैं | अब मुझे उसके झूठ के सहारे ये रिश्ता आगे नही बढ़ाना | इस लिए मैंने इस रिश्ते को आज खत्म कर दिया है | उसने मुझे यह कभी feel नही होने दिया के वो मुझे धोखा दे रही है | उसने मुझे अपने सच्चे दिल से अपना पति मान लिया था उसने मुझसे अपनी मांग भी भराई और मुझे कहा कि अब मैं आपको अपना पति मानती हूँ लेकिन मेरी पीठ के पीछे वो ये सब करती रही और मुझे कभी पता भी नही चलने दिया मगर भगवान मेरे साथ थे | मुझे उसके झूठ का पता तब चला जब वह उसे massage कर रही थी और वो massage मुझे send हो गया और उसका झूठ पकड़ा गया | अब मुझे उसका प्यार चुबने लग गया है मैं अपनी हालत आपको क्या बताऊँ मेरी हालत क्या है आज मुझे अपनी आँखों से कब आसूं निकल जाते हैं मुझे पता भी नही चलता | मुझे अब भूख भी नही लगती | घबराहट होती रहती है | रातों को सोता हूँ तो भी सिर्फ आंसू आते रहते हैं | बस मैं यही चाहता हूँ कि कोई किसी को इतना भी प्यार न करे कि आंख बंद करके उसकी हर बात को मान ले | प्यार करो मगर Trust दोनों ओर बराबर होना चाहिए……