Hello Friends, मेरा नाम Garry है | मुझे मेरे दोस्त ने एक लड़की का Number दिया मेरी उस लड़की से बात होने लगी | उस लड़की का नाम Rekha था हमारी एक दुसरे से बात होती थी | हम अच्छे दोस्त बन गये | मैं उसको बहुत पसंद करने लगा था | मैं उसे बताया कि मैं आपको बहुत पसंद करता हूँ और उसने भी बोला कि मैं भी आपको पसंद करती हूँ | Rekha के लिए मेरे दिल में बहुत Feelings आने लगी थी | मैं उसे बताया कि मुझे आपसे प्यार हो गया है | लेकिन उसने मुझे मना कर दिया लेकिन मैं भी पीछे नही हटा | फिर एक दिन उसने मुझे Massage पर I Love you to बोला |
मैं बहुत खुश था | लेकिन बाद में जब उसका फ़ोन आया तो उसने बोला कि वो Massage मैंने नही मेरी एक दोस्त ने लिखकर भेज दिया था | मैं बहुत दुख हुआ | कुछ दिन बाद मैंने फिर से उसको Purpose किया | उसने फिर से मुझे मना कर दिया | लेकिन मैं उसे सच्चा प्यार करता था | उसकी तरफ से फिर से हाँ हो गयी लेकिन दुबारा फिर से पहले जैसा हुआ वो फिर उसकी दोस्त ने ही बोला था | फिर मैंने उससे बात करना बंद कर दिया लेकिन कुछ देर बाद हम दोनों की बात फिर से शुरू हो गयी | मैं उसे एक बार फिर से Purpose किया और उसने फिर मना कर दिया और बोली कि तुम इतनी Smart हो तो तुम्हें मुझसे भी अच्छी लड़की मिल जायेगी | लेकिन मैं बोला कि मैं सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ |
ऐसे ही कुछ समय बीत गया | फिर किसी वजह से मेरी और Rekha की आपस में लड़ाई हो गयी | फिर हमने कुछ दिन आपस में बात नही की | फिर एक दिन उसका फोन आया कि मान जाओ मैं आपके बिना नही रह सकती | अब मुझे लगा कि वो भी मुझसे प्यार करने लगी है | फिर मेरी कुछ Problems हो गयी और मैं कुछ दिन उससे बात नही कर पाया | फिर कुछ समय बाद हम दोनों की बात हुई और फिर मैंने कहा के अब आपने क्या सोचा तो उसने बोला कि I Love you तो मैं सोचा कि फिर कोई और Massage कर रहा है | लेकिन फिर उसने मुझे फ़ोन करके यकीन दिलाया | फिर मुझे पता चला कि ये Rekha ही है | फिर उसने मुझे I Love You बोला और मेरा Purpose accept किया और अब हम दोनों एक-दुसरे के साथ हैं |
I Love Youuuuuuuuuuu Rekha