मेरा नाम Harsh है | मैं आपको अपने प्यार की कहानी सुनाने जा रहा हूँ | जब मैं 9th में था तब मैं Class में सबसे Intelligent था तभी हमारी Class में एक लड़की भी थी तो वो मेरी तरफ देखकर थोडा मुस्कुराई | फिर अचानक 5-6 दिन बाद उस लड़की से मेरी दोस्ती हो गयी | लेकिन मैं कभी उससे बात नही कर पाया | फिर एक दिन मैंने अपने दोस्त को उसके बारे में व्ब्ताया तो वो मुझे पकड़कर उसके पास ले गया लेकिन उससे मेरी बात करने कि हिम्मत नही हुई | फिर मेरा School खत्म हो गया और मैं फिर Degree करने collage में चला गया और वो कहीं और जगह चली गयी | उसे ढूंढते हुए मुझे 2 साल निकल गये | एक दिन मुझे उसकी एक दोस्त Instagram पर मिली और फिर उसके साथ सारी बात की | उसने बोला कि वो कहती है कि आप दिखने में अच्छे नही लगते हो तब मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे कहा कि यूजर कहने कि तुझसे भी अच्छी लड़की से शादी करूंगा |
जिस लड़की से मैं Love करता था उसका नाम Rajni था | फिर मैं उसकी दोस्त के Through ही उसके साथ बातें करने लगा | फिर हमारी आपस में बातें चलती रहीं लेकिन उसके जिन्दगी में और भी बहुत लड़के आए थे | वो सब मुझे नही पता लेकिन मैं सिर्फ उसे ही पसंद करता था | फिर एक दिन मैंने उसे Purpose किया तो उसने बोला कि आईने में अपनी शक्ल देखकर आओ | मैं तुमसे नही बल्कि किसी Rich और Handsome लड़के से शादी करूंगी| फिर मैं उस समय बहुत रोया | फिर मैं गुस्से में आकर पैसे, पढ़ाई और Life Style के पीछे पड़ गया | फिर मेरा College खत्म हुआ और मैं अच्छी नौकरी में लग गया | उन दिनों एक Divya नाम की लड़की थी उसे मैं बहुत अच्छा लगता था | मैंने काफी Struggle किया और मेरी Promotion हो गयी | मेरे Senior भी मुझसे बहुत खुश थे | उन्होंने मुझे 2 साल के लिए America भेज दिया | जब मैं Festival के दिनों में वापिस आया तो उसे मैं देखा उसका किसी के साथ Breakup हो गया था और वो भी कोई नौकरी कर रही थी | मेरे घर वालों ने मेरी लिए एक लड़की देख राखी थी तो उन्हें मैं 1 साल Wait करने को बोला |
1 साल बाद जब मैं वापिस आया तो मेरे सभी Classmates ने Happy New Year की Party रखी थी | वहां पर मेरी Entry Mercedes Benz से हुयी तो मेरे सभी दोस्त बहुत खुश हुए | मेरे साथ मेरी होने वाली Wife थी | सभी दोस्त मुझे मिलने के लिए उतावले थे | लेकिन Rajni नही आई | फिर मैंने सभी से बातें की और अपनी होने वाली Wife से सभी की पहचान करवाई उस Party के बाद मैं घर पर था तो Rajni का फोन आया और वो रोने लगी | वो बोली कि माफ़ करना मुझसे बड़ी भूल हो गयी और मैं तुमसे प्यार करती हूँ | फिर मैंने उसे बोला कि अपनी शक्ल आईने में देख मैं तुम्हरे लिए ठीक नही हूँ | तुझे तो अब मैं Wife तो क्या अपनी दोस्त भी नही बना सकता | फिर वो अगले दिन अपने घर वालों को लेकर मेरे घर पर आई तो मैंने उसे कहा कि मेरे घर वालों ने जो लड़की मेरे लिए ढूंड रखी है मैं उसे कभी भी नही भूल सकता | फिर वो रोने लगी | अभी उसकी शादी एक लड़के के साथ हो गयी है | उसने मुझे अपनी शादी पर बुलाया था तो मैं अपनी Wife के साथ उसकी शादी पर गया था | तो वो हमारी तरफ देखने लगी और उसकी आखें लाल हो गयी | तो जब मैं उसकी Party में गया तो वो मुझसे बाते करनी लगी और मुझे मेरी पत्नी से अलग करने की सोचने लगी लेकिन मैं ऐसा Characterless नही हूँ और फिर मैं अपनी Wife के साथ वापिस चला गया |
अभी 2 दिन बाद मैं फिर से America जा रहा हूँ |