यहा पर मै आप लोगो से एक Story Share करना चाहता हुँ। यह Story मेरी तो नही है पर मेरे एक दोस्त की है जिसका नाम प्रेम (बदला हुआ नाम) है। पहले मैं उसके बारे में बता दु कि वो बहुत ही दिल फेंक इन्सान है हर समय उसका फोन Busy होता है। हर समय लडकियो के पीछे जाना उनसे दोस्ती करना और फिर उनका दिल तोडना यह उसका काम था। जब कभी कोई लडकी उससे यह कहती क्या मैं अपनी Friendship के बारे मे घर वालो को बता दु तो वो कहता है कि मैने कब तुमसे क़हा था कि मैं तुमसे शादी करूगा हम सिफँ एक अच्छे दोस्त है। इस तरह उसने कई लडकियो का दिल तोडा। मैने कई बार उसे समझाने की कोशिश की यह तू जो काम कर रहा है वो बहुत ही गलत है तुझे कोई हक नही है किसी भी लडकी का दिल तोडने का पर उसे क्या पता था कि दिल टुटने का ददँ क्या होता है। यह तो वो ही जान सकता है जिसने किसी से सच में प्यार किया हो, कहते है नहले के बाद दहला आता है। यह बात तब शुरू हुई जब वो अपने जन्मदिन की Party बडे Hotel में दे रहा था तब उसकी नजर रीया (बदला हुआ नाम) पर पडी, रीया भी Wine पी रही थी उसने रीया से फलट करना शुरू किया उसने उसे कहा क्या तुम मेरे साथ Wine पियोगी तब रीया हंस पडी उसने क़हा तुम मेरे साथ नही पी सकते मैं तो पुरी बोतल पीने वाली और तुम मुझे बच्चे लग़ते हो। तब प्रेम ने इस बात को Serious ले लिया तो उसने कहा हो जाए competition Wine पीने का तो Riya ने उसने कहा Wine नही Tequila
पीने का तब प्रेम ने कहा Yes हो जाए competition जो ज्यादा पिएगा वो ज़ीत जाएगा। उसने कहा ठीक है पर जितने वाले को क्या मिलेगा तब माहौल काफी गरम हो चुका था। सब Music बंद कर दिया गया था। तब प्रेम ने कहा मुझे शरत (bet) मनजुर है अगर तुम जीती तो जो चाहोगी तो वो तुम मिलेगा अगर मै जीता तो जो में कहुगा वही होगा बस इतना कहना था। Hotel मे दो Group बन गए एक तरफ लडकियो का और एक तरफ लडको का और इस बात पर Clapping की और जोर जोर से कहने लग़े “प्रेम प्रेम प्रेम” फिर रीया बोली मनजुर है पर तुम क्या करवाना चाहोगे अगर मै जीत गया तो प्रेम ने कहा मै सबके साहमने तुम्हे Kiss करूगा इस बात पर फिर लडके कुसीँयो पर चढ गए और फिर Clapping के साथ कहने लग़े “प्रेम प्रेम प्रेम” पर रीया कहा कम थी और उसने कहा हां क्या तुम मेरी शरत पुरी कर पाओगे इस बात पर लडकियो पर भी जोश आ गया उन्होने ने भी जोर जोर से Clapping की और जोर जोर से कहने लग़ी “रीया रीया रीया”। प्रेम ने कहा तुम मुझसे क्या करवाना चाहोगी तो उसने कहा अगर मै जीत गई तो तुम्हे उस वेटर को Kiss करने पडेगी इस बात पर से लडकिया और खुश हो गई वो भी जोर जोर से कहने लग़ी “रीया रीया रीया” और हम इस बात पर बहुत ज्यादा Excitement हो रहे थे।India Pakistan के Match से भी ज्यादा तब मुझे Umpire बनाया गया तब एक तरफ रीया बैठ गई और एक तरफ प्रेम बैठ गया। दोनो ने पहला Tequila Shot लग़ाया सब ने Clapping की चोथे Shot पर रीया ने नीचे गिरने का डरामा किया लडको को जैसे जीत की खुशी मिल गई हो। प्रेम को बहुत चढ गई थी। सभी लडके जोर जोर से Clapping करने लग़े और जोर जोर से कहने लग़े “प्रेम प्रेम प्रेम” तब रीया एक दम से फिर खडी हो गई और जोर जोर से हसने लगी और कहा तुम बच्चे हो। तब लडकियो मे नया जोश आ गया। सब ने बहुत Clapping की और जोर जोर से शोर मचाया “रीया रीया रीया” आप लोगो को तो पता ही है जब लड़किया शोर मचाती है तब कोई नही बोल पाता। फिर तो बस हर गिलास से हमारा Excitement बढ जाता पी वो लोग रहे थे और चढ हमे रही थी 6 वे गिलास पर प्रेम को बहुत चढ गई थी उसका बुरा हाल हो रहा था। मैने उसे कहा भाई बस कर और हार मान ले और अब चलते है। पर प्रेम कहा मानने वाला था उसने कहा मुझे नही कुछ हुआ मै ठीक हुँ। आठवा गिलास पीते ही प्रेम नीचे गिर गया और लडकियो ने रीया को जीत की बहुत बदाई दी और जोर जोर से “रीया रीया” हो रहा था। अगले दिन जब प्रेम को होश आया तो उसने बहुत बेइझती महसूस की और रीया के प्रती बहुत गुस्सा था उसके मन मे अगले दिन फिर उसे वहा रीया मिली तो प्रेम ने उसे कहा शरत के मुताबिक मुझे क्या करना होगा।रीया ने कहा बच्चे हो तुम मैने तुम्हे माफ कर दिया। पर कहते है कि सुन्दर लडकियो के आगे कौन बौल सकता है। इस बात पर शायद प्रेम उसे चाहने लग़ा था। उसने उसी समय आदत से मजबुर उसे Purpose कर दिया पर रीया ने बडे प्यार से उसके गाल पर हाथ लग़ाया और हस कर बोली ‘You are not type of my guy’ बस क्या था उसके हाथ लग़ाते ही प्रेम उसके प्यार मे डूब चुका था उसने उसको मनाने की बहुत कोशिश की उसने हर तरह से उसे खुश करना चाहा जैसे 5-6 घंटे तक उसके लिए Wait करना हर समय उसके साहमने रहने की कोशिश करना। शायद अब प्रेम को प्रेम रोग हो गया था। और रीया उसके साथ खेल खेल रही थी। प्रेम ने सब लडकियो का साथ छोड दिया था अब तो बस वह रीया का ही दिवाना था । पर रीया कहा मानने वाली थी। प्रेम हर वहा जगह पर Join करता ज़हा जहा रीया जाती थी जैसे उसी Restaurant मे जाना, उसी Health Club मे जाना आदि पर रीया ने उसे एक दिन रोक कर कहा सुधर जाऊ नही तो मुझे और भी रास्ते आते है। पर प्रेम कहा मानने वाला था दो तीन बार रीया के Friendsप्रेम की सडक पर बहुत पिटाई कर चुके है। हर बार प्रेम यही कहता है अगर रीया इससे खुश होती है तो मुझे पीटने मे भी मजा आता है। पर रीया तो रीया थी वो अब हमारा शहर छोड कर वापिस जा चुकी है और एक प्रेम रोगी यहा पर मेरे पास छोड गई है। अब प्रेम को यह भी नही पता कि वो कहा से आई थी। अब देखते है कि उसका यह प्रेम रोग कितने दिन तक चलता है।
haha, mere saath bhi ho chuka hai. zyada din nahi chalega….