Problem of Love – Love story in Hindi

Hello दोस्तो, मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं उसका नाम Sunanda है | मैं अभी M.tech कर रहा हूं और वो मेरी Class fellow है | जब भी मैं उसे देखता हूं मेरा उससे बात करने का बहुत मन करता है | लेकिन बात नही कर पाता क्योंकि इसके पीछे एक कहानी है | ये बात तब की है जब हम B.tech 2nd year में थे | तब मैंने उसे पहली बार देखा और तब से मुझे उससे प्यार हो गया जब वो मुझसे पहली बार बात कर रही थी तो तबसे मुझे उसकी आँखों में देखकर लगा कि यही मेरा प्यार है तब मैंने उसे मुस्कराहट दिखाई और वो भी हसने लगी और रोज़ उससे बात होती थी मैं रोज़ Collage जाता और उसको ही देखता था | तो वो भी मुझे देखती और मुझसे बात करती थी | वो मुझसे बहुत काम करवाती और मुझे भी उसका काम करना अच्छा लगा था और मैं भी उसकी बहुत मदद करता था | हमारी दोस्ती बहुत अच्छी चल रही थी | मेरा एक दोस्त था जो मुझे बहुत उत्साह देता था | उसने मुझे बोला कि जा जाकर उसको I Love You बोल कर आ ……. मैंने कोशिश की लेकिन मैं बोल नही पाया | हमारी Class का एक लड़का जिसका नाम Bali है वो Sunanda को बहुत परेशान करता था | वो सबको हसाता था | उसकी कामेडी आज भी देखने को मिलती है | वो बहुत समझदार भी है | Sunanda और Bali को साथ देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता था | Sunanda ने एक साल तक मुझसे बात नही की | वो Bali के साथ बहुत खुश रहती थी | लेकिन मुझे Sunanda की याद आने लगी तो मैंने कहीं से उसका No. लेकर उसको फ़ोन किया तो उसने बोला कि मुझे फ़ोन मत कर मैं परेशान होती हूं तो मैंने बोला कि ठीक है फ़ोन नही करूंगा | उस दिन मेरा दिल टूट गया | मैं उसके लिए एक अजनबी की तरह बन गया अब हमारा final year था तो फिर Sunanda मुझसे सिर्फ Collage में बात करने लगी | हम फिर से दोस्त बन गये लेकिन हमारी 4 महीने तक बात नही हो पाई | इस बीच मैंने अपनी Class की Hima से Face book पे दोस्ती की | मैंने उसे Purpose किया लेकिन उसने Accept नही किया | उसके बाद मैंने Janvi को Purpose किया वो भी मेरी Class में ही थी | उसने बोला कि हम अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे | मैंने बोला कि ठीक है | मेरा बहुत बार दिल टूट चूका था | Sunanda से मेरी बात करने की हिम्मत ना हुई |जब मैं M.tech में आया तो Aradhana नाम की लड़की से मैंने Face book पे दोस्ती की | वो मेरी Class fellow थी वो हमारी Class की C.R. है वो मेरी अच्छी दोस्त थी उसके साथ मैंने अपनी सभी बातें साँझा की | लेकिन एक दिन मैंने Aradhana को बोल दिया कि तुम लोग सबका मजाक उड़ाते हो तो वो बुरा मान गयी और मुझसे दोस्ती तोड़ दी | अब जब भी मैं Class में जाता हूं Hima, Janvi, Aradhana किसी से भी बात नही कर पाता और Sunanda मेरी जान है उससे भी बात नही कर पता हूं लेकिन जब भी मैं Hima को किसी के साथ बात करते देखता हूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है | Sunanda को मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं … Hima से भी ज्यादा | मेरी जिन्दगी बहुत कष्टों से भरी हुई है | कोई भी लड़की मेरे से बात नही करती | वैसे मैं एक बात बताना भुल गया एक दिन मैं Face book चला रहा था तो वहां मुझे एक Kavita नाम की लड़की दिखाई दी मैंने उसको Request डाली और उसने 7-8 दिनों में Accept कर ली और हमारी बात शुरू हो गयी | मैंने उससे उसका No. मांगा और उसने दे दिया | फिर मैं उससे बात करने लगा | जब मैंने उसे फ़ोन किया तो उसकी आवाज़ बहुत मीठी थी और वो मेरे ही Collage में पडती थी| वो मेरे से छुट्टी के दिन बात करती है | हमने एक दुसरे को देखा नही है | Kavitaऔर मैं एक-दुसरे को मिलने वाले है और हम अच्छे दोस्त बनने वाले है | अब मैं खुश हूं कि मैं Kavita जैसी दोस्त से बात करता हूं | वो बहुत अच्छी है | बस मैं और वो एक दुसरे को समझ लें | काश हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहें……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *