Hello दोस्तो, मेरा नाम Pankaj है | मैं B.A. कर रहा हूँ दोस्तो एक दिन मुझे एक लड़की मिली | हमारी Introduction हुई और हम एक-दुसरे के दोस्त बन गये | फिर एक हमारी किसी Topic को लेकर बहुत लड़ाई हुई | फिर हमने बात करना बंद क्र दिया और फिर से एक दुसरे को Sorry बोलकर फिर से मिलने लगे | फिर मैंने उसे Purpose करा और उसने हाँ बोल दी | हम एक-दुसरे से बहुत प्यार करते थे और मैं उस हर बात बताता था | फिर उसके घर पता चल गया और उसे पता चल गया कि मैं पहले कैसा था | मैं पहले बहुत Flurt करता था | उसे बहुत चोट पहंची और उसका मुझसे विशवाश टूट चूका था | अब वो मेरे प्यार को बीएस ऐसे ही समझने लगी थी | धीरे-धीरे हमारा प्यार कम होने लगा और आज वो मुझसे नफ़रत करती है | आज भी मुझे उसका इंतज़ार है कभी तो वो मेरे प्यार को समझ पाएगी……
Dost isme tumhari hi galti hai, teri buri aadat ki wajah se vo chali gayi