Hello दोस्तो, मेरा नाम Teji है | आज मैं आपको अपने प्यार की कहानी बताने जा रहा हूँ | बात उस समय की है जब मैं 12th में पढ़ता था | एक लड़की थी | वो बहुत सुंदर थी | मैं उसे देखता रहता था | लेकिन मुझे उसे Purpose करने की हिम्मत नही हुई | मैं अपने Friend को बोला कि मैं उसे प्यार करता हूँ और उससे दोस्ती करना चाहता हूँ | फिर उसने उसकी एक दोस्त को बोला कि मैं उसे पसंद करता हूँ | फिर उसकी दोस्त ने उसे बोला कि एक लड़का तेरे से दोस्ती करना चाहता है | उसने मुझे मना कर दिया लेकिन तब भी मैं उसे चुप-चाप देखता रहा |
फिर एक उसने मेरे किसी घर वाले को बता दिया कि ममें उसे परेशान करता हूँ और इसने मुझे Purpose भी किया है | फिर मेरे Parents ने मुझे बहुत मारा |अगले दिन मैं School जाकर सीधा उसके पास Sorry बोलने के लिए गया लेकिन वो लड़की रो रही थी | मैं उसे बोला कि क्यों रो रही हो लेकिन उसने कुछ नही बताया | फिर मैंने उसके बारे में सोचना छोड़ दिया |कुछ दिन बाद उसकी एक दोस्त ने मुझे बोला कि वो तुम्हें पसंद करती है | वो तुमसे दोस्ती करना चाहती है | फिर मैंने उसे हाँ कर दी | कुछ दिन बाद हमारे School Teachers को पता चल गया और उन्होंने हमें बहुत मारा | उन्होंने हमें Warning दी कि दुबारा ऐसा कुछ हुआ तो School से निकाल देंगे | हमने कुछ देर तक एक-दुसरे से मिलना छोड़ दिया | फिर मेरा School खत्म हो गया | फिर कुछ महीने बाद मैंने उसकी दोस्त को बोला कि मैं उसे बहुत प्यार करता हूँ | Please उसे बताना | फिर एक दिन उसकी दोस्त का फ़ोन आया कि वो तुझसे दोस्ती करना चाहती है | बीएस वो इसलिए डरती कि फिर से किसी को कुछ पता ना चल जाए | फिर उसने भी मुझे फ़ोन करके बोला कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूँ |
आज हमारे प्यार को 2 साल हो गये और हम दोनों एक-दुसरे को बहुत प्यार करते हैं | हम एक –दुसरे से शादी करना चाहते है | हमारे घर वाले भी हमारी शादी के लिए मान गये है | आज हम दोनों बहुत खुश हैं…………….